मुजफ्फरनगर में शनिवार को आयोजित ‘गली मोहल्ला क्रिकेट लीग’ के दूसरे मुकाबले में एक दुखद घटना सामने आई। 50 वर्षीय अनुभवी क्रिकेटर नंदू शर्मा की मैच खत्म होने के कुछ ही मिनटों बाद डगआउट में बैठे समय हृदयगति रुकने से मौत हो गई।
नंदू शर्मा को शहर के पुराने और सम्मानित क्रिकेट खिलाड़ियों में गिना जाता था। वह स्थानीय सपा विधायक पंकज मलिक के भी करीबी थे। उनकी अचानक मृत्यु ने पूरे खेल समुदाय को स्तब्ध कर दिया।
व्यापारी वॉरियर्स बनाम एडवोकेट इलेवन का मैच
घटना जानसठ रोड स्थित लाला जगदीश प्रसाद इंटर कॉलेज के सामने बने बॉक्स क्रिकेट मैदान पर हुई। शनिवार को खेले गए मुकाबले में व्यापारी वॉरियर्स ने एडवोकेट इलेवन को हराया। मैच जीतने के बाद टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी नंदू शर्मा डगआउट में बैठ गए। उनके साथ व्यापारी नेता संजय मित्तल भी मौजूद थे। तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और वह बेहोश होकर गिर पड़े।
सीपीआर के प्रयास के बावजूद नहीं बच पाई जान
खेल के दौरान मौजूद खिलाड़ियों और ग्राउंड स्टाफ ने तुरंत उन्हें सीपीआर देकर बचाने की कोशिश की। गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें तत्काल आरोग्य हॉस्पिटल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
नंदू शर्मा को एक सम्मानित व्यापारी, समर्पित खिलाड़ी और स्थानीय खेल के प्रेरक चेहरा के रूप में जाना जाता था। उनकी खेल भावना और सामाजिक जुड़ाव की हमेशा सराहना होती रही। उनकी अचानक मौत से क्रिकेट प्रेमियों, साथियों और शहरवासियों में गहरा शोक व्याप्त है।