मुजफ्फरनगर। खालापार थाना पुलिस ने एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है जो फर्जी पेशेवर जमानती बनाकर आरोपियों की जमानत करवाने का काम करता था। आरोपी आशु जैन निवासी कृष्णापुरी को तबलशा रोड से चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक तमंचा और दो आधार कार्ड भी बरामद हुए। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी का चालान कर दिया है।
कैसे करता था जमानत का कारोबार
थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान के अनुसार, आशु जैन कचहरी में वकीलों के पास कार्य करता है और उसे जानकारी थी कि कुछ लोग जमानत पाने में असमर्थ रहते हैं। ऐसे मामलों में वह फर्जी जमानती तैयार करता और उनके माध्यम से आरोपियों की जमानत करवा देता था।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपनी संपत्ति के दस्तावेज़ तहसील से हासिल करता और वकीलों के साथ सांठ-गांठ करके पेशेवर जमानती के रूप में उनका इस्तेमाल करता था। इसके जरिए वह उन आरोपियों की जमानत करवाता था जिन्हें अन्यथा जमानत नहीं मिल पाती।
पुलिस की कार्रवाई
खालापार थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया है। इस मामले में बरामद तमंचा और आधार कार्ड भी सबूत के तौर पर दर्ज किए गए हैं।