मुजफ्फरनगर। जिले की चारों तहसीलों सदर, बुढ़ाना, जानसठ और खतौली में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। सभी तहसीलों में कुल 131 शिकायतें दर्ज की गईं, लेकिन इनमें से मात्र 16 मामलों का ही मौके पर निस्तारण हो सका।
तहसील सदर में डीएम उमेश मिश्रा और एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने अधिकारियों के साथ लोगों की समस्याएँ सुनीं। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। यहाँ कुल 52 शिकायतें मिलीं, जिनमें से 4 का मौके पर समाधान किया गया।
कार्यक्रम में सीडीओ कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, एसडीएम प्रवीण कुमार द्विवेदी और सीएमओ डॉ. सुनील कुमार तेवतिया सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
बुढ़ाना तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एसपी देहात ने फरियादियों की समस्याएँ सुनीं। यहाँ 27 शिकायतें दर्ज हुईं और इनमें से 5 का त्वरित निस्तारण किया गया।
खतौली तहसील में एसडीएम निकिता शर्मा ने आवेदकों की समस्याएँ सुनीं। कुल 35 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें भूमि विवाद से जुड़े मामले अधिक रहे। यहाँ 4 प्रकरणों का वहीं पर समाधान किया गया। तहसीलदार अरविंद कुमार भी मौजूद रहे।
जानसठ तहसील में एसडीएम राजकुमार भारती की अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित हुआ। तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता और नायब तहसीलदार अजय कुमार भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। यहाँ कुल 16 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 3 का निस्तारण तत्काल किया गया।