शाहपुर। पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो फर्जी पुलिस वर्दी पहनकर लोगों को डराता, धमकाता और उनसे अवैध वसूली करता था। आरोपी के कब्जे से चोरी की बाइक और नकली पुलिस वर्दी बरामद की गई।

थाना क्षेत्र के कुतबी गांव के मोहित पुत्र ओम सिंह ने शिकायत दी थी कि एक अज्ञात युवक उनके परिवार के पास पहुंचा और पुलिस की वर्दी दिखाकर तीन हजार रुपए ठगे। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

गांव बसधड़ा के रास्ते पर चेकिंग के दौरान आरोपी को पकड़ लिया गया। उसके पास से नकली पुलिस वर्दी, टोपी और चोरी की बाइक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मनोज कुमार उर्फ गुप्ता, पुत्र ओम प्रकाश, निवासी दोघट, बागपत बताया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया और जेल भेज दिया।