मुजफ्फरनगर: श्रीराम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्रों ने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर कई पदक अपने नाम किए। उनके योगदान और उपलब्धियों को मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर ने भी सराहा और उन्हें सम्मानित किया।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के रूप में चेक प्रदान किए गए। ग्रैपलिंग (जीआई) प्रतियोगिता में सिल्वर पदक जीतने वाली तनु रानी और वुसू प्रतियोगिता में सिल्वर पदक जीतने वाले मोहम्मद शाहवेज को 41,000 रुपये प्रति छात्र प्रदान किए गए। वहीं ग्रैपलिंग (जीआई) और कुश्ती प्रतियोगिताओं में कांस्य पदक जीतने वाले अनिता, विवेक, विश्वेन्द्र सिंह पंवार और सतीश को 31,000 रुपये की राशि दी गई।

इस मौके पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन डॉ. एस.सी. कुलश्रेष्ठ ने भी छात्रों को सम्मानित कर उनकी मेहनत और मनोबल को बढ़ाया।