अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) फॉर्म का मामला अब धार्मिक रंग ले गया है। साधु-संतों ने फॉर्म में मां वाले कॉलम में माता सीता, जानकी, कौशल्या और सुमित्रा के नाम दर्ज करना शुरू कर दिया है।
इस पहल की शुरुआत हिंदू धाम पीठाधीश्वर और पूर्व भाजपा सांसद डॉ. राम विलास दास वेदांती ने की। उन्होंने साधु-संतों से अपील की थी कि मतदान फॉर्म में मां वाले कॉलम में इन नामों का ही प्रयोग करें। इसके बाद संत-महंतों में इसे लेकर उत्साह और होड़ देखने को मिली।
वर्तमान में बड़ी संख्या में साधु-संत यही नाम फॉर्म में दर्ज कर रहे हैं। निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि मां के कॉलम में दर्ज नाम के लिए तुरंत किसी साक्ष्य की आवश्यकता नहीं है, लेकिन आवश्यकता पड़ने पर मतदाताओं को बाद में नोटिस जारी किया जा सकता है।
यह घटनाक्रम रामनगरी अयोध्या में चुनावी प्रक्रिया और धार्मिक आस्था के मेल का अनूठा उदाहरण बन गया है।