8 फीट के सांप से नहीं डरीं 70 साल की ‘डेरिंग दादी’, दबोचा और गले में डाला

पुणे जिले के मुलशी तालुका स्थित कासर आंबोली गांव से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में 70 वर्षीय महिला शकुंतला सुतार अपने घर में घुसे एक करीब 8 फीट लंबे धामन सांप को न सिर्फ बेखौफ होकर पकड़ती हैं, बल्कि उसे गले में लपेटकर लोगों को जागरूकता का संदेश भी देती हैं।

यह घटना उस वक्त की है जब उनके घर में एक रैट स्नेक (धामन) घुस आया। अधिकांश लोग ऐसी स्थिति में डरकर मदद मांगते हैं, लेकिन शकुंतला सुतार ने साहस दिखाते हुए खुद ही सांप को काबू में कर लिया। उनकी यह बहादुरी देख आसपास के लोग भी हैरान रह गए।

शकुंतला सुतार का उद्देश्य केवल साहस दिखाना नहीं था, बल्कि उन्होंने बताया कि वह इस प्रयास से लोगों को सांपों के प्रति जागरूक करना चाहती थीं। उन्होंने समझाया कि धामन सांप विषैला नहीं होता और यह चूहों और कीटों को खाकर खेतों की रक्षा करता है। लेकिन अंधविश्वास के कारण लोग ऐसे सांपों को मार डालते हैं, जो कि गलत है।

इस ‘डेरिंग दादी’ के वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर खूब सराह रहे हैं। कई यूज़र्स ने उनके साहस और जागरूकता अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश में सांपों से ज्यादा खतरा इलाज की कमी से होता है। एक यूज़र ने लिखा, “दादी ने जो संदेश दिया, वह काबिल-ए-तारीफ है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here