हर मां की यही दुआ होती है कि उसका बच्चा हमेशा स्वस्थ रहे, लेकिन जब कोई मासूम गंभीर बीमारी से जूझता है तो मां के लिए वह स्थिति असहनीय हो जाती है। ऐसा ही मार्मिक मामला चीन से सामने आया है, जिसने लोगों को भावुक कर दिया है।
मध्य चीन के हेनान प्रांत का 13 वर्षीय लियू फुयू आठ गंभीर बीमारियों से पीड़ित है और फिलहाल आईसीयू में भर्ती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल ही में किडनी फेल होने के चलते उसे पांचवीं बार अस्पताल ले जाना पड़ा। बीमारी ने उसका शरीर इतना कमजोर कर दिया है कि उसका वजन घटकर सिर्फ 15 किलो रह गया है। उसका इलाज कर रहे डॉक्टर हुओ यूफेंग के मुताबिक, बच्चा कई जानलेवा बीमारियों से जूझ रहा है।
इसी बीच लियू ने अपनी मां को एक भावुक पत्र लिखा, जिसमें उसने दवाइयों को बंद करने और घर लौटने की इच्छा जताई। पत्र में उसने लिखा, “मां, चलो दवाइयां लौटा देते हैं। उनका असर नहीं हुआ। घर जाकर मैं ठीक हो जाऊंगा।” इस पत्र को पढ़कर उसकी मां ली की आंखें नम हो गईं। उन्होंने बेटे को जवाब देते हुए लिखा, “मैं तुम्हें हर हाल में बचाऊंगी।”
आईसीयू में मिलने का समय सीमित होने के कारण मां-बेटे ने आपस में पत्रों के जरिए संवाद किया। इन भावुक पत्रों ने सोशल मीडिया पर भी लोगों को झकझोर दिया है।