पीएम मोदी का प्रभाव अब केवल भारत या पश्चिमी देशों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उनका असर चीन में भी दिखाई दे रहा है। प्रधानमंत्री मोदी चीन के दौरे पर हैं और उन्होंने तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान उनकी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात हुई, जिसमें दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से एक-दूसरे का स्वागत किया। इस मुलाकात के बाद पीएम मोदी चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वेइबो (Weibo) पर भी ट्रेंड करने लगे।
पीएम मोदी की चीन यात्रा दो दिनों की है और उनके लिए चीन की प्रतिष्ठित मेड इन चाइना Hongqi कार उपलब्ध कराई गई, जिसका इस्तेमाल राष्ट्रपति शी जिनपिंग अपने आधिकारिक दौरों में करते हैं। खास बात यह रही कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पीएम मोदी एक ही कार में बैठकर बैठक के लिए निकले। यह कार ऑरस मॉडल की प्रेजिडेंशियल कार थी, जिस पर चीनी डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट लगी थी।
इस घटना के बाद पीएम मोदी चीनी सोशल मीडिया पर छा गए। वेइबो पर ‘मोदी ने पुतिन की कार ली’ शीर्ष ट्रेंड बन गया, वहीं चीनी सर्च इंजन Baidu पर भी पीएम मोदी सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले व्यक्तित्व बने। Baidu पर शीर्ष ट्रेंड में यह भी था कि ‘मोदी और पुतिन गले मिले और हाथ में हाथ डालकर बातें कीं’।
SCO बैठक में पीएम मोदी ने आतंकवाद को वैश्विक स्तर पर सबसे बड़ा खतरा बताया। उन्होंने पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए कहा कि भारत पिछले चार दशकों से आतंकवाद का सामना कर रहा है। प्रधानमंत्री ने सवाल उठाया कि कुछ देशों द्वारा आतंकवाद को खुले समर्थन कैसे मिल रहा है और जोर देकर कहा कि सभी देशों को मिलकर आतंकवाद के हर रूप और हर स्तर पर रोकथाम करनी होगी। यह मानवता के प्रति हमारी जिम्मेदारी है।