भारी बारिश के बाद एक शादी समारोह का पंडाल और मैदान पूरी तरह कीचड़ में बदल गया, लेकिन इसके बावजूद मेहमानों का उत्साह कम नहीं हुआ। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि 4–5 इंच गहरे कीचड़ के बीच लोग प्लेट हाथ में लिए दावत का भरपूर आनंद ले रहे हैं।

वीडियो में कई लोग कीचड़ में फिसलते, लड़खड़ाते और खुद को संभालते दिख रहे हैं, लेकिन खाने का स्वाद लेने की उनकी जिद देखने लायक है। जूतों, कपड़ों और गंदगी की कोई परवाह किए बिना कई मेहमान अपनी जगह डटे हुए हैं।

ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म्स पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स कमेंट्स में तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “इतने कीचड़ में भी दावत उड़ाने के लिए जिगरा चाहिए।” दूसरे ने मजाक में कहा, “सैल्यूट उन लोगों को जो हालात चाहे जैसे हों, लेकिन खाना छोड़ नहीं सकते।”

कुछ यूजर्स ने इसे ‘भारतीय जज्बे’ की मिसाल बताया, तो कुछ ने इसे हास्य का विषय बना दिया। फिलहाल, कीचड़ से भरी इस अनोखी दावत का वीडियो इंटरनेट पर खूब चर्चा बटोर रहा है और हजारों लोग इसे देखकर हँसी नहीं रोक पा रहे हैं।