मेष - आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। प्रेम की स्थिति बड़ी अच्‍छी है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार तीनों अद्भुत है। मां काली की अराधना करते रहें।

वृषभ - रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम और व्‍यापार का पूरा-पूरा साथ होगा। सफेद वस्‍तु पास रखें।

मिथुन - भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। नुकसान की आशंका है। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं के संकेत हैं। स्‍वास्‍थ्‍य आपका करीब-करीब ठीक है। मां काली की अराधना करते रहें।

कर्क - भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी सम्‍भव है। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम और व्‍यापार का पूरा-पूरा साथ मिलेगा। सफेद वस्‍तु का दान करें।

सिंह - किया गया पराक्रम सफलतादायक होगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। अपनों का साथ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम रहेगा। व्‍यापार की स्थिति बड़ी अच्‍छी रहेगी। मां काली की अराधना करते रहें।

कन्‍या - भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी सम्‍भव है। रुपए-पैसे का आगमन होता रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर होगा। प्रेम की भी स्थिति अच्‍छी होगी। बस आपको निवेश करने से बचना चाहिए। थोड़ा ध्‍यान से चलें। सफेद वस्‍तु पास रखें।

तुला - सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। जिस चीज की जरूरत होगी उसकी उपल‍ब्‍धता होगी। एक अच्‍छी स्थिति दिखाई दे रही है। प्रेम-व्‍यापार का भी पूरा-पूरा साथ मिलेगा। शनिदेव की अराधना करते रहें।

वृश्चिक - मन चिंतित रहेगा। खर्च को लेकर परेशान रहेंगे। अज्ञात भय सताएगा। सिरदर्द, नेत्रपीड़ा परेशान करेगी। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। सफेद वस्‍तु का दान करें।

धनु - आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी रहेगी। सफेद वस्‍तु का दान करें।

मकर - शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। व्‍यवसायिक लाभ मिलेगा। कोर्ट-कचहरी में विजय होगी। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। मां काली की शरण में बने रहें।

कुंभ - भाग्‍य साथ देगा। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। पूजा-पाठ में मन लगेगा। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम-व्‍यापार का पूरा साथ होगा। मां काली की अराधना करते रहें।

मीन - परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। बचकर पार करें। चोट लग सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार की स्थिति ठीक है। सफेद वस्‍तु मां काली के मंदिर में अर्पित करना अच्‍छा रहेगा।