21/06/2021 आज का राशिफल

मेष-आनंदमय जीवन गुजारेंगे। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा मध्‍यम रहेगा। प्रेम की स्थिति अच्‍छी रहेगी। व्‍यापार आपका बहुत अच्‍छा रहेगा। सूर्यदेव को जल दें। मां काली का स्‍मरण करें।

वृषभ-शत्रु उपद्रव सम्‍भव है लेकिन शत्रु शमन भी सम्‍भव है। खुद ही दब जाएंगे। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम और धन थोड़ा मध्‍यम रहेगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से ठीक-ठाक गुजर जाएगा। शनिदेव का स्‍मरण करते रहें।


मिथुन-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं का संकेत है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार पहले से बेहतर दिख रहा है। भगवान विष्‍णु का स्‍मरण करते रहें।

कर्क-पहले से काफी बेहतर चल रहा है। भले ही नीच के मंगल लग्‍न में बैठे हों लेकिन ये मंगल पंचमेश हैं आपके दशमेश हैं। ज्ञान बढ़ेगा, व्‍यवसाय करने की शक्ति बढ़ेगी। प्रेम में अपनापन आएगा। नवप्रेम का आगमन होगा। स्‍वास्‍थ्‍य भी पहले से बेहतर दिख रहा है। गृहकलह से बचें। हनुमान जी की अराधना करते रहें।

सिंह-व्‍यवसायिक लाभ के संकेत हैं। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति भी पहले से काफी बेहतर है। कुल मिलाकर आप पहले से बेहतर चल रहे हैं। पीली वस्‍तु पास रखें। भगवान विष्‍णु का स्‍मरण करें।

कन्‍या-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम की स्थिति में स्‍थाईपन आ रहा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से मध्‍यम समय ये चल रहा है। बहुत परेशान न हों। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। गणेश जी की अराधना करें।

तुला-सितारों की तरह चमक रहे हैं। जिस चीज की जरूरत होगी उसकी उपलब्‍धता होगी। प्रेम और बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। व्‍यापार धीरे-धीरे चलता रहेगा। शनिदेव की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-मन परेशान रहेगा। किसी चीज को ज्‍यादा सोचकर मन परेशान रहेगा। काल्‍पनिक भय भी आपके साथ रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम बेहतर, व्‍यापार ठीक-ठाक है। कुल मिलाकर थोड़ा मध्‍यम समय है। पार हो जाएगा। सफेद वस्‍तु का दान करना आपके लिए अच्‍छा होगा।

धनु-आर्थिक मामले सुदृ‍ढ़ होंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। रुका हुआ धन वापस होगा। शुभ संकेत दिखाई पड़ रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम और व्‍यापार तीनों बहुत अच्‍छा है लेकिन प्रेमी या प्रेमिका की सेहत पर ध्‍यान देने की जरूरत है। बजरंग बाण का पाठ करें।

मकर-भाग्‍यवश कुछ काम बनेगा। धर्म से जुड़े रहेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। यात्रा में लाभ के संकेत हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार अच्‍छा दिख रहा है। मां काली का स्‍मरण करते रहें।

कुंभ-पहले से बेहतर कहा जाएगा। जोखिम से उबर चुके हैं। बस अपने निर्णय में किसी भी अपने को शामिल कर लें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार अच्‍छा दिख रहा है। भगवान गणेश की अराधना करते रहें।

मीन-अभी जोखिम बना हुआ है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं से बचें। परिस्थितियां थोड़ी प्रतिकूल हैं। व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। पीली वस्‍तु पास रखें। मां काली की अराधना करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here