Hero Electric (हीरो इलेक्ट्रिक) जल्द ही एक नया स्कूटर पेश करने की तैयारी में है। परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए मिलने वाली जानकारी के मुताबिक, कंपनी 2022 के लिए Optima CX (ऑप्टिमा सीएक्स) सीरीज को अपग्रेड करने की योजना बना रही है।
दो वैरिएंट्स
आगामी 2022 Hero Optima HX को दो वैरिएंट्स - CX और CX ER (एक्सटेंडेड रेंज) में पेश किए जाने की संभावना है। इन ट्रिम्स के ई-स्कूटर की मौजूदा Optima HX (ऑप्टिमा एचएक्स) रेंज की जगह लेने की उम्मीद है। बैटरी पैक कॉन्फिगरेशन के मामले में दोनों ट्रिम एक दूसरे से अलग हो सकते हैं। जहां CX में सिंगल बैटरी यूनिट होने की उम्मीद है, वहीं CX ER में डुअल बैटरी पैक मिलने की संभावना है।

होगा ज्यादा पावरफुल
उम्मीद है कि कंपनी कुछ स्टाइल अपडेट के साथ नए स्कूटर में बदलाव करेगी, इसके अलावा, कुछ अहम तकनीकी बदलाव भी होंगे। नए ऑप्टिमा सीएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर में जिस मॉडल को वह रिप्लेस कर रही है उसकी तुलना में ज्यादा पावरफुल होने की उम्मीद है। साथ ही, कंपनी अपने इलेक्ट्रिक मोटर की ओवरऑल एफिशिएंसी को भी अपडेट कर सकती है।
फीचर्स
नए स्कूटर में क्रूज कंट्रोल, वॉक असिस्ट, रिवर्स मोड, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एलईडी हेडलैंप और रिमोट की के साथ एंटी-थेफ्ट अलार्म जैसे कई अहम फीचर्स मिलने की संभावना है।

कितनी होगी कीमत
पहले की तरह ही, इसमें कॉन्टिनेंटल के 90/90 सेक्शन ट्यूबलेस टायर्स के साथ 12-इंच व्हील्स मिलना जारी रहेंगे। जहां तक कीमत की बात है, नए स्कूटर की कीमत मौजूदा पेशकश से ज्यादा हो सकती है। इस समय Hero Optima HX की कीमत सिंगल बैटरी वेरिएंट के लिए 55,850 रुपये और डुअल-बैटरी वेरिएंट के लिए 65,640 रुपये (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) रखी गई है।