हरियाणा में इस हफ्ते ऑनलाइन नीलामी के जरिए एक नया रिकॉर्ड बना, जब HR88B8888 नंबर प्लेट 1.17 करोड़ रुपये में बिकी। यह अब तक भारत में बिकने वाली सबसे महंगी कार रजिस्ट्रेशन संख्या बन गई है। बुधवार शाम पांच बजे नीलामी के अंत होते ही यह नंबर इतिहास रच गया।
हरियाणा सरकार हर सप्ताह वीआईपी और फैंसी नंबर प्लेट्स की ऑनलाइन नीलामी आयोजित करती है। इच्छुक लोग शुक्रवार शाम 5 बजे से सोमवार सुबह 9 बजे तक अपने पसंदीदा नंबर के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद बोली की प्रक्रिया बुधवार शाम पांच बजे तक चलती है, और पूरी प्रक्रिया fancy.parivahan.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन होती है।
इस बार HR88B8888 नंबर ने सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित किया। इस नंबर के लिए कुल 45 लोग आवेदन किए। इसकी शुरुआती कीमत 50,000 रुपये रखी गई थी, लेकिन बोली तेजी से बढ़ती गई और अंततः 1.17 करोड़ रुपये पर रुकी। दोपहर 12 बजे तक बोली 88 लाख रुपये तक पहुंच चुकी थी। पिछले सप्ताह भी हरियाणा में HR22W2222 नंबर 37.91 लाख रुपये में नीलाम हुआ था।
HR88B8888 की खासियत इसका अद्वितीय पैटर्न है। HR हरियाणा राज्य कोड, 88 जिला/आरटीओ कोड, B वाहन सीरीज और 8888 चार-आंकड़ों की यूनिक संख्या को दर्शाता है। बड़े अक्षर B का आकार भी 8 जैसा दिखता है, जिससे पूरा नंबर लगातार '8' के पैटर्न जैसा दिखता है। इसी वजह से यह नंबर प्रीमियम और दुर्लभ माना गया।
भारत में महंगे नंबर प्लेट्स की मांग पहले भी सुर्खियों में रही है। अप्रैल 2025 में केरल के टेक अरबपति वेनू गोपालकृष्णन ने अपनी Lamborghini Urus Performante के लिए "KL 07 DG 0007" नंबर खरीदा था, जिसकी कीमत 45.99 लाख रुपये पहुंच गई थी। जेम्स बॉन्ड के प्रसिद्ध कोड '0007' ने इस बोली को और ऊंचा कर दिया। इससे स्पष्ट होता है कि भारत में लग्जरी कार मालिकों के लिए नंबर प्लेट अब एक स्टेटस सिंबल बन चुकी है।