भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने बुधवार को बढ़ती इनपुट लागत, ऑपरेशनल खर्च, रेगुलेटरी बदलाव और फीचर्स एडिशन की वजह से कारण 8 अप्रैल से सभी मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. हालांकि कंपनी कीमतों को बैलेंस बनाए रखने और ग्राहकों पर पड़ने वाले बोझ को सीमित करने के लिए काम कर रही है, लेकिन उसने यह भी कहा है कि बढ़े हुए खर्च का कुछ बोझ ग्राहकों पर जरूर आएगा.

मारुति सुजुकी 3 महीने में तीसरी बार कीमतों में बढ़ोतरी की है. 17 मार्च को कंपनी ने अप्रैल 2025 से 4% तक की बढ़ोतरी की घोषणा की थी. इससे पहले जनवरी में 4% की बढ़ोतरी की गई, जिसकी घोषणा दिसंबर में हुई. इसके अलावा कंपनी ने फरवरी में फिर से कीमतें बढ़ाईं, जिसमें चुनिंदा मॉडलों पर 1,500 रुपये से लेकर 32,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई. अप्रैल में हुई कीमत बढ़ोतरी का असर मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा पर सबसे ज्यादा पड़ेगा, जिसकी कीमत में 62,000 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी.

कौन सा मॉडल कितना महंगा होगा

कार मॉडलकितने रुपये तक महंगा होगा
Maruti Grand Vitara62,000 रुपए तक
Maruti Eeco22,500 रुपए तक
Maruti Wagon-R14,000 रुपए तक
Maruti Ertiga12,500 रुपए तक
Maruti xL612,500 रुपए तक
Maruti Dzire Tour S3,000 रुपए तक
Maruti Fronx2,500 रुपए तक

वैगनआर बना सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल

मारुति सुजुकी वैगनआर वित्तीय वर्ष 24-25 में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली बन गई है. पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान कार की कुल 1,98,451 यूनिट बिकी हैं. इतना ही नहीं मारुति सुजुकी वैगनआर लगातार 4 साल से भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है. भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के रूप में अपनी बादशाहत को जारी रखते हुए वैगनआर एक भरोसेमंद, विशाल, फीचर-पैक और फ्यूल एफिशिएंट हैचबैक के रूप में जाना जाता है. यह वजह है कि यह देश में लाखों लोगों की पहली पसंद हैं.