मेट्रो की दीवारों से हटे 327 पोस्टर-बैनर, 53 पर एफआईआर दर्ज

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के निर्देशों के तहत दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने मेट्रो पिलर और स्टेशनों की दीवारों को नुकसान पहुंचाने वाले पोस्टर-बैनरों के खिलाफ सख्त अभियान शुरू कर दिया है। अब तक मेट्रो परिसरों से अवैध रूप से लगाए गए 327 पोस्टर-बैनर हटाए जा चुके हैं और 53 व्यक्तियों व संस्थाओं के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।

DMRC ने सभी संबंधित ठेकेदारों को निर्देशित किया है कि प्रभावित स्थानों की तत्काल सफाई कर दीवारों को पूर्ववत स्थिति में लौटाया जाए। साथ ही, जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ एंटी डिफेसमेंट एक्ट, 2007 के तहत विधिक कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए विशेष निगरानी दलों का गठन कर स्टेशनों व मेट्रो संरचनाओं पर लगातार नजर रखी जा रही है।

मेट्रो अधिकारियों के अनुसार, साफ-सफाई के बाद दीवारों पर विशेष एंटी-कार्बोनेशन पेंट लगाया जा रहा है, ताकि भविष्य में क्षति कम हो। इसके अतिरिक्त, कई स्टेशनों की दीवारों को आकर्षक कलात्मक डिजाइनों से सजाने की योजना भी बनाई गई है, जिससे मेट्रो की खूबसूरती और भी निखरे।

“मेट्रो की स्वच्छता सबकी जिम्मेदारी” – मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि मेट्रो राजधानी की प्रतिष्ठा है और उसकी स्वच्छता को बनाए रखना सभी नागरिकों और विभागों की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले अब बख्शे नहीं जाएंगे। सरकार ने ऐसे मामलों में ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाने का फैसला लिया है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अब स्वच्छता को लेकर विभागों में जिम्मेदारी तय की गई है। PWD, नगर निगम, NDMC सहित सभी एजेंसियां समन्वय के साथ काम करेंगी और “यह हमारा काम नहीं” जैसे बहानों के लिए अब कोई जगह नहीं होगी। दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर बनाने का यह अभियान अब पूरी ताकत से आगे बढ़ेगा।

Read News: जगतपुरी में तेंदुए की मौजूदगी से दहशत, किसान के कैमरे में कैद हुई तस्वीर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here