राजधानी दिल्ली में गोलीबारी की एक और घटना सामने आई है। यह वारदात आदर्श नगर थाना क्षेत्र के आज़ापुर टर्मिनल के पास हुई, जहां अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की। इस हमले में एक नाबालिग घायल हो गया। पुलिस ने मामले में हत्या के प्रयास की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, घटना की जानकारी मिलते ही क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक टीम को मौके पर भेजा गया है। जांच जारी है और घटनास्थल से सबूत जुटाए जा रहे हैं।
Read News: एक महीने में तीन बार चोरी का शिकार हुए कांग्रेस विधायक, पुलिस पर उठे सवाल