मुजफ्फरनगर: आज मिले 126 कोरोना पॉजिटिव, 52 डिस्चार्ज, एक्टिव केस 817

जनपद में आज 126 कोरोना पॉजिटिव मिले है, जबकि 52 को डिस्चार्ज कर दिया गया। जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 817 हो गई है।

आज मिले कोरोना पॉजिटिव में शिवपुरी से दो, साउथ सिविल लाइन से सात, साकेत कॉलोनी से तीन, गंगाविहार से एक, सिटी सेंटर से दो, आदर्श कॉलोनी से पांच, शाकुंतलम कॉलोनी से दो, नई मंड़ी से सात, घेर खत्ती से एक, विकास भवन से एक, रामलीला टिल्ला से दो, खालापार से एक, मोतीमहल से एक, प्रेमपुरी से चार, कृष्णापुरी से दो, नॉर्थ सिविल लाइन से दो, आनंदपुरी से दो, संगम विहार से एक, गुड़ मंड़ी से एक, गांधी कॉलोनी से चार, जानसठ रोड़ से एक, सुमन विहार से एक, आवास विकास से दो, पटेल नगर से छः, सरवट से एक, सुरेंद्र नगर से एक, एटूजेड कॉलोनी से तीन, भरतिया कॉलोनी से पांच, वसुंधरा रेजिडेंसी से एक, जाट कॉलोनी से एक, महादेव विहार से एक, ब्रह्मपुरी से एक, रामपुरी से चार, केशवपुरी से एक, सुभाषनगर से दो, काकड़ा से एक, शांति नगर से एक, द्वारकापुरी से दो, अग्रसेनविहार से एक, जटमुंझेड़ा से एक, गांधी नगर से तीन, योगेंद्र कॉलोनी से एक, नरा से एक, सुजड़ू से एक, जड़ौदा नरा से एक, सरकुलर रोड़ से एक, कूकड़ा से चार, अलमासपुर से एक, जौली से एक, शुकविहार से दो, शांति नगर से एक, मखयाली से एक, पुरकाजी से चार, चरथावल से दो, मोरना से तीन, खतौली से छः, जानसठ से तीन, शाहपुर से दो कोरोना पॉजिटिव मिले है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here