समाजवादी पार्टी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में अपने तीन विधायकों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जिन जनप्रतिनिधियों की सदस्यता रद्द की गई है, उनमें गोशाईगंज से विधायक अभय सिंह, गौरीगंज से विधायक राकेश प्रताप सिंह और ऊंचाहार से विधायक मनोज कुमार पांडेय शामिल हैं।
पार्टी का कहना है कि इन विधायकों ने ऐसी राजनीति का समर्थन किया जो समाजवादी मूल्यों के विरुद्ध है। पार्टी ने इन पर सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने और किसान, महिला, युवा तथा व्यापारी विरोधी नीतियों का पक्ष लेने का गंभीर आरोप लगाया है।
समाजवादी पार्टी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से जारी बयान में कहा गया कि पार्टी ने इन नेताओं को सुधार का पर्याप्त अवसर दिया था, लेकिन समय सीमा बीतने के बाद भी इनकी गतिविधियों में बदलाव नहीं आया। इसलिए जनहित में इन विधायकों को पार्टी से निष्कासित करने का निर्णय लिया गया है।
पार्टी ने दोहराया कि वह अपने सिद्धांतों और विचारधारा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेगी। बयान में यह भी स्पष्ट किया गया है कि पार्टी के मूल आदर्शों के खिलाफ काम करने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए संगठन में कोई स्थान नहीं है।
समाजवादी पार्टी का कहना है कि यह कार्रवाई उसकी मूल प्रतिबद्धताओं की रक्षा और जनविश्वास बनाए रखने की दिशा में एक आवश्यक कदम है।