पहलागाम आतंकी हमले के बाद शुरू किए गए भारत के ऑपरेशन सिंदूर को लगभग 100 दिन पूरे हो चुके हैं। इस दौरान देश के शेयर बाजार ने निवेशकों को बड़ा मुनाफा दिलाया है। बीते तीन महीनों में शेयर बाजार के कुल वैल्यूएशन में 23.47 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दिलचस्प बात यह है कि सेंसेक्स और निफ्टी में खास उतार-चढ़ाव नहीं देखने को मिला, फिर भी कुल मार्केट कैप में 5.57% की बढ़ोतरी हुई।

बीएसई का मार्केट कैप 23.47 लाख करोड़ बढ़ा
6 मई को बीएसई का मार्केट कैप 4,21,31,591.89 करोड़ रुपए था, जो मौजूदा समय में बढ़कर 4,44,78,611.27 करोड़ रुपए हो गया है। यानी 100 दिनों में इसमें 23,47,019.38 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। मार्केट कैप में बढ़ोतरी सीधे तौर पर निवेशकों के लाभ को दर्शाती है।

सेंसेक्स फ्लैट, निफ्टी में मामूली बढ़त
आंकड़ों के मुताबिक, 6 मई को सेंसेक्स 80,641.07 अंकों पर था, जो अब घटकर 80,597.66 अंक रह गया है। यानी इस दौरान सेंसेक्स लगभग स्थिर रहा। वहीं निफ्टी 24,379.60 से बढ़कर 24,631.30 पर पहुंच गया, जिसमें करीब 1% का इजाफा दर्ज हुआ।

कंपनियों के बेहतर नतीजों का असर
मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, सेंसेक्स-निफ्टी के ज्यादा न बढ़ने के बावजूद कंपनियों की वैल्यूएशन में इजाफा हुआ। तीसरी तिमाही के नतीजे अपेक्षा से बेहतर रहे, जिससे कई कंपनियों के शेयर मजबूत हुए। स्मॉलकैप और मिडकैप में गिरावट जरूर रही, लेकिन ब्लूचिप शेयरों ने बाजार को सहारा दिया।

ऑपरेशन सिंदूर जारी रहेगा
7 मई को सेना द्वारा पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने के साथ ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत हुई थी। भले ही दो दिन बाद संघर्षविराम की घोषणा हुई, लेकिन आतंकी गतिविधियों के खिलाफ यह कार्रवाई लगातार चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही साफ कर चुके हैं कि जब तक आतंकवाद पूरी तरह खत्म नहीं होता, तब तक ऑपरेशन सिंदूर जारी रहेगा।

विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में कंपनियों के प्रदर्शन और वैश्विक संकेतों के आधार पर भारतीय शेयर बाजार की वैल्यूएशन में और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।