मंगल को शेयर बाजार में ‘अमंगल’, 5 घंटे में डूबे 10 लाख करोड़

कारोबारी हफ्ते के लगातार दूसरे दिन मंगलवार शेयर बाजार के लिए अमंगल साबित हो रहा है. रिलायंस, HDFC से लेकर अडानी सभी दिग्गज कंपनियों के स्टॉक की जमकर पिटाई हो रही है. इस पिटाई में निवेशकों के 5 घंटे के अंदर 10 लाख करोड़ डूब गए हैं. दोपहर 2 बजे तक सेंसेक्स में 1100 अंकों की गिरावट देखी जा रही है. ग्लोबल बाजारों और अमेरिका के टैरिफ ऐलान से निवेशकों में हलचल बढ़ गई है. विदेशी निवेशकों की निरंतर निकासी और अमेरिका के ट्रेड वॉर की आशंकाओं को हवा देने के बीच लगातार पांचवे सेशन में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की जा रही है.

इन स्टॉक्स में सबसे ज्यादा गिरावट

सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों में से पावर ग्रिड, जोमैटो, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा, कोटक महिंद्रा बैंक और टाटा स्टील के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे. इंफोसिस, एचसीएल टेक, मारुति और आईटीसी के शेयर लाभ में रहे.

ग्लोबल बाजार का हाल

एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट में रहे, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहा. अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.26 प्रतिशत चढ़कर 76.07 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,463.72 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

रुपए का हाल

रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 61 पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.84 पर पहुंच गया.व्यापार युद्ध की बढ़ती आशंकाओं के कारण व्यापक आर्थिक अनिश्चितता उत्पन्न हो गई है, जिससे वैश्विक मुद्रा बाजारों पर काफी प्रभाव पड़ा है. रुपया इस उठापटक के बीच सोमवार को 88 के स्तर के करीब पहुंच गया था.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 87.45 पर खुला और फिर सुबह के कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 86.84 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 61 पैसे की बढ़त दर्शाता है.रुपया सोमवार को 87.45 पर बंद हुआ था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here