नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को पूर्व उपराष्ट्रपति एम हामिद अंसारी पर कड़ा हमला किया। भाजपा ने आरोप लगाया कि अंसारी ने इतिहास में विदेशी आक्रमणकारियों, विशेषकर महमूद गजनी, को ‘भारतीय लुटेरा’ बताकर उनके महिमामंडन की कोशिश की। पार्टी ने इसे कांग्रेस और उसके पारिस्थितिक तंत्र द्वारा हिंदुओं के खिलाफ हिंसा करने वालों की तारीफ करने की रणनीति बताया।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि अंसारी की यह कथित टिप्पणी उनकी ‘भ्रष्ट मानसिकता’ और इतिहास के प्रति असंवेदनशील दृष्टिकोण को दर्शाती है। भाजपा की प्रतिक्रिया उस साक्षात्कार के बाद आई, जिसमें अंसारी ने कथित रूप से कहा था कि इतिहास में जिन लोगों को विदेशी आक्रमणकारी बताया गया, जैसे गजनी और लोदी, वे वास्तव में ‘भारतीय लुटेरे’ थे।
पूर्व उपराष्ट्रपति के कथित बयान
अंसारी ने इंटरव्यू में कहा, “मैं हमेशा यही कहता आया हूं कि जिन्हें हम इतिहास की किताबों में विदेशी आक्रमणकारी मानते हैं, वे सभी भारतीय थे। राजनीतिक तौर पर यह कहना आसान है कि उन्होंने क्या नष्ट किया। लेकिन असल में ये सब भारतीय ही थे।”
भाजपा का जवाब और वीडियो वायरल
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने अंसारी के कथित बयान का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा किया और आरोप लगाया कि कांग्रेस का तंत्र और अंसारी महमूद गजनी का महिमामंडन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गजनी ने सोमनाथ मंदिर में लूटपाट की थी और कांग्रेस के लोग इसे सही ठहराने की कोशिश कर रहे हैं।
भाजपा के अन्य नेता प्रदीप भंडारी ने भी कांग्रेस पर हमला बोला और पार्टी को ‘आधुनिक भारत की मुस्लिम लीग’ बताकर निशाना साधा। उनका कहना था कि कांग्रेस और उसके तंत्र हिंदुओं और भारत के खिलाफ नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं और इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं।