बकाया चुकाने में जुटा बांग्लादेश: अडानी पावर को दिए 3282 करोड़, अब भी 4275 करोड़ का भुगतान बाकी

बांग्लादेश ने हाल ही में बिजली आपूर्ति अनुबंध के तहत अडानी पावर को 384 मिलियन डॉलर (लगभग ₹3282 करोड़) का भुगतान करते हुए अपने बकाया का बड़ा हिस्सा चुका दिया है। वर्ष 2017 में हुए समझौते के तहत अडानी पावर बांग्लादेश को बिजली की आपूर्ति करता है। इस लेनदेन के बाद कुल 2 अरब डॉलर की देनदारी में से अब लगभग 1.5 अरब डॉलर का भुगतान हो चुका है, जबकि शेष 500 मिलियन डॉलर अभी भी बकाया हैं।

आर्थिक संकट से जूझ रहा बांग्लादेश
देश इस समय गहरे आर्थिक और राजनीतिक संकट की चपेट में है। हाल ही में सत्ता परिवर्तन के बाद स्थिति और बिगड़ गई है। विदेशी मुद्रा भंडार घटने से आवश्यक वस्तुओं जैसे कोयला, बिजली और ईंधन का आयात करना बांग्लादेश के लिए चुनौतीपूर्ण हो गया है, जिसका सीधा असर ग्रामीण इलाकों में बिजली की किल्लत के रूप में सामने आ रहा है।

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार, जिसकी अगुवाई नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. मुहम्मद यूनुस कर रहे हैं, ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से अतिरिक्त सहायता की मांग की है। उल्लेखनीय है कि IMF पहले ही बांग्लादेश को 4.7 अरब डॉलर का बेलआउट पैकेज प्रदान कर चुका है।

अडानी समझौते पर उठे सवाल
डॉ. यूनुस के नेतृत्व वाली सरकार ने पूर्ववर्ती सरकार द्वारा किए गए कुछ बिजली आपूर्ति समझौतों की जांच शुरू कर दी है। इनमें अडानी पावर के साथ हुआ समझौता भी शामिल है, जिसे सरकार ने “अस्पष्ट और संदेहास्पद” करार दिया है। एक विशेष समिति इन समझौतों की समीक्षा कर रही है।

बिजली आपूर्ति में हुई कटौती और फिर बहाली
पिछले वर्ष आर्थिक संकट गहराने पर बांग्लादेश द्वारा समय पर भुगतान न कर पाने के कारण अडानी पावर ने नवंबर 2024 में बिजली आपूर्ति में कटौती कर दी थी। लेकिन मार्च 2025 में मासिक भुगतान बहाल होते ही आपूर्ति भी पूरी तरह से फिर शुरू कर दी गई।

विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, अडानी पावर ने जनवरी से जून 2025 तक की अवधि के लिए विलंब शुल्क यानी लेट पेमेंट सरचार्ज माफ कर दिया है, बशर्ते कि आगे भुगतान समय पर होता रहे। कंपनी के प्रवक्ता ने इस भुगतान की पुष्टि की, लेकिन शेष राशि या अन्य शर्तों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

भारत की अन्य कंपनियां भी आपूर्तिकर्ता
अडानी पावर के अलावा भारत की NTPC और PTC इंडिया जैसी कंपनियां भी बांग्लादेश को बिजली प्रदान कर रही हैं। हालांकि अडानी के साथ हुए समझौते की राशि और शर्तें अधिक होने के चलते यह सबसे अधिक चर्चा में है।

शेयर बाजार में अडानी पावर का प्रदर्शन
बांग्लादेश से भुगतान की खबर के बाद अडानी पावर के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखा गया। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 3.8% चढ़कर 605 रुपये तक पहुंच गया। शेयर अब अपने 5-दिवसीय (558.3), 10-दिवसीय (555.7) और 20-दिवसीय (555.0) एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है।

शेयर का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) फिलहाल 59 के आसपास है, जो न तो अत्यधिक खरीदी और न ही बिकवाली की स्थिति को दर्शाता है। पिछले एक वर्ष में अडानी पावर के शेयरों में पहले 15% की गिरावट दर्ज हुई थी, लेकिन हाल के महीनों में इसमें अच्छी रिकवरी देखने को मिली है। इस वर्ष अब तक यह शेयर 14.5% ऊपर चढ़ा है, वहीं बीते छह महीनों में 19.03% और तीन महीनों में 16.12% की वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले एक महीने में शेयर 9.14% ऊपर चढ़ा है और शुक्रवार को यह 1.11% की बढ़त के साथ 584.25 रुपये पर बंद हुआ।

Read News: पुरी रथ यात्रा में भगदड़ से हड़कंप, मंत्री ने बताई वजह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here