नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया है। इस दुखद घटना में जान गंवाने वाले व्यक्तियों के परिजनों की सहायता हेतु एनएसई ने 1 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देने का निर्णय लिया है। इस सहायता राशि के अंतर्गत प्रत्येक मृतक के परिजन को 4 लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे। इस कदम के ज़रिए एनएसई ने संकट की इस घड़ी में राष्ट्रीय एकजुटता और मानवीय समर्थन का संदेश दिया है।
एनएसई के प्रबंध निदेशक और सीईओ, आशीष चौहान ने कहा कि इस कठिन समय में वे पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं। उन्होंने इसे पूरे देश के लिए अत्यंत पीड़ादायक क्षण बताया और आश्वासन दिया कि एनएसई पीड़ितों की मदद के लिए हर संभव प्रयास करेगा। इस बाबत एनएसई ने एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की है।
एलआईसी ने भी जताया शोक और सहायता का भरोसा
इससे पूर्व, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने भी इस आतंकी हमले को लेकर गहरा दुख व्यक्त किया है। एलआईसी ने बताया कि वह पीड़ितों के परिजनों को वित्तीय सहायता देने हेतु बीमा दावों के निपटान को प्राथमिकता देगी। अपनी प्रेस विज्ञप्ति में एलआईसी ने निर्दोष लोगों की जान जाने पर संवेदना प्रकट की और दावों के निपटान में रियायत देने की बात भी कही।