केंद्र सरकार इस बार दिवाली से पहले अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए बड़ी खुशखबरी ला सकती है। एक ओर जहां महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में इजाफे की तैयारी चल रही है, वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकेत दिया है कि दिवाली से पहले जीएसटी सुधार लागू होंगे, जिसका सीधा लाभ आम लोगों, कारोबारियों और सरकारी कर्मचारियों तक पहुंचेगा।
जनवरी 2025 से लागू हुआ नया DA
मार्च 2025 में हुई कैबिनेट बैठक में 48 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और करीब 66 लाख पेंशनर्स के लिए 2% डीए और डीआर बढ़ाने का फैसला किया गया था। यह बढ़ोतरी जनवरी 2025 से प्रभावी हो चुकी है। अब कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 55% की दर से महंगाई भत्ता और राहत मिल रही है। 7वें वेतन आयोग के तहत न्यूनतम बेसिक वेतन ₹18,000 है और न्यूनतम पेंशन ₹9,000 तय है। इस हिसाब से 55% डीए जोड़ने पर कर्मचारी की कुल आय ₹27,900 और पेंशनर की पेंशन ₹13,950 तक पहुंच चुकी है।
जुलाई की किस्त, दिवाली तक घोषणा संभव
केंद्र सरकार हर साल दो बार डीए में बढ़ोतरी करती है—जनवरी और जुलाई में। अब जुलाई 2025 की अगली बढ़ोतरी की घोषणा सितंबर में होने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक, इस बार 3% तक की बढ़ोतरी हो सकती है। यदि ऐसा हुआ तो डीए बढ़कर 58% हो जाएगा, जो दिवाली के आसपास लागू हो सकता है।
दिवाली से पहले GST सुधारों की तैयारी
प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में राज्यों से अपील की कि वे प्रस्तावित जीएसटी सुधारों को लागू करने में सहयोग दें। उन्होंने कहा कि दिवाली से पहले इन सुधारों को लागू किया जाएगा, जिससे गरीब, मध्यम वर्ग और छोटे-बड़े व्यापारियों को राहत मिलेगी। प्रधानमंत्री के अनुसार, यह सुधार न केवल कारोबार को आसान बनाएंगे बल्कि सुशासन का प्रतीक भी होंगे। उनके मुताबिक, यह दिवाली लोगों के लिए “दोहरा बोनस” साबित हो सकती है।
8वां वेतन आयोग भी एजेंडे पर
जनवरी 2025 में केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी थी। हालांकि, इसकी औपचारिक अधिसूचना अभी जारी नहीं हुई है। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने संसद में बताया था कि अधिसूचना समय पर जारी की जाएगी। इससे भविष्य में कर्मचारियों और पेंशनर्स की आय में और सुधार होने की उम्मीद है।