सहकर्मी के साथ अफेयर के चलते नेस्ले, एस्ट्रोनॉमर और कोहल्स के सीईओ को देना पड़ा इस्तीफा

साल 2025 में कई हाई-प्रोफाइल अधिकारियों को कार्यस्थल पर व्यक्तिगत संबंधों के कारण अपने पद से हटना पड़ा है। नेस्ले के CEO लॉरेंट फ्रीक्स, टेक्नोलॉजी कंपनी एस्ट्रोनॉमर के CEO एंडी बायरन और कोहल्स की CEO एश्ले बुकानन उन नेताओं में शामिल हैं, जिन्हें कंपनी की आचार संहिता और पारदर्शिता नियमों का उल्लंघन करने के बाद हटाया गया।

नेस्ले ने लॉरेंट फ्रीक्स को CEO नियुक्त किए जाने के एक साल बाद हटाया। आंतरिक जांच में उनके शादीशुदा सहकर्मी के साथ अघोषित रोमांटिक संबंध सामने आए, जो कंपनी की आचार संहिता के खिलाफ था। यह कार्रवाई नैतिकता और कार्यस्थल पारदर्शिता के प्रति कंपनी की सख्त नीति को दर्शाती है।

एस्ट्रोनॉमर के CEO एंडी बायरन को कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के जंबोट्रॉन पर कंपनी की चीफ पीपल ऑफिसर क्रिस्टिन कैबोट के साथ गले लगते हुए दिखे जाने के बाद इस्तीफा देना पड़ा। दोनों की शादी दूसरे लोगों से हुई थी और यह क्लिप वायरल हो गई थी।

कोहल्स की CEO एश्ले बुकानन को 100 दिन के कार्यकाल के बाद हटाया गया। जांच में पता चला कि उन्होंने ऐसे विक्रेता के साथ लेन-देन के लिए दबाव डाला था, जिसके साथ उनका व्यक्तिगत संबंध था और उन्होंने इसका खुलासा नहीं किया था। इन लेन-देन में बहु-मिलियन डॉलर का परामर्श समझौता भी शामिल था।

विशेषज्ञों का कहना है कि कार्यस्थल में व्यक्तिगत संबंध नैतिकता और जवाबदेही को प्रभावित कर सकते हैं। इस साल अब तक कम से कम 41 एसएंडपी 500 कंपनियों के CEO हटाए जा चुके हैं, जो दिखाता है कि व्यक्तिगत आचरण अधिकारियों की नियुक्ति या उपलब्धियों से ऊपर नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here