मुकेश अंबानी, जो भारत के सबसे संपन्न व्यक्ति हैं, एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति भी माने जाते हैं। उनकी कुल संपत्ति 108.3 बिलियन डॉलर है। मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक हैं, और उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी भी इस परिवार के व्यवसाय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें।
अनंत अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज में भूमिका
अनंत अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज में 0.12 प्रतिशत हिस्सेदारी रखते हैं, जो लगभग 80.5 लाख शेयरों के बराबर है। वह कंपनी के ऊर्जा विभाग में कार्यरत हैं और रिलायंस न्यू एनर्जी व रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी के बोर्ड में भी कार्य करते हैं। इसके अलावा, वह जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड और रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के निदेशक भी हैं।
अनंत अंबानी की संपत्ति और आय
अनंत अंबानी की कुल संपत्ति करीब 40 बिलियन डॉलर (लगभग 3.3 लाख करोड़ रुपये) है। उनके सालाना वेतन की बात करें तो वह 4.2 करोड़ रुपये प्राप्त करते हैं।
दुबई और लंदन में रिहायश
अनंत अंबानी के पास दुबई और लंदन में आलीशान घर हैं। दुबई में उनका पाम जुमेराह पर एक भव्य विला है, जिसमें 10 बेडरूम, स्विमिंग पूल और निजी स्पा जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। इसके अलावा, लंदन में भी उनका एक लग्जरी घर है।