शेयर बाजार में गिरावट: निफ्टी ने 24600 का स्तर तोड़ा, सेंसेक्स में भी गिरावट

गुरुवार को शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। मार्केट खुलते ही निफ्टी ने 24600 के महत्वपूर्ण स्तर को तोड़ दिया, जो बुधवार को क्लोजिंग के दौरान अहम साबित हुआ था। बाजार खुलने के कुछ ही मिनटों में सेंसेक्स में 400 अंकों से अधिक की गिरावट दर्ज की गई और यह 80900 के स्तर से नीचे आ गया।

विशेषज्ञों के अनुसार, निफ्टी का अपट्रेंड तभी तक बरकरार रहेगा जब तक कि 24500 का स्तर क्लोजिंग बेसिस पर नहीं टूटता। निफ्टी में कमजोरी का मुख्य कारण इसके इंडेक्स हैवीवेट स्टॉक्स रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक में गिरावट है।

बैंकिंग और ऑटो स्टॉक्स पर दबाव
गुरुवार को घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स में गिरावट देखी गई, जिसका मुख्य कारण बैंकिंग और ऑटो स्टॉक्स में कमजोरी है। सप्ताह की शुरुआत में जोरदार तेजी के बाद इंडेक्स सात महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। विश्लेषकों का मानना है कि व्यापारिक गतिविधियों में सुधार और आर्थिक स्थिरता से बाजार में मजबूती लौटने की संभावना है।

प्रमुख शेयरों का प्रदर्शन
सेंसेक्स पैक में शुरुआती कारोबार के दौरान इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, एमएंडएम, मारुति, कोटक बैंक और एक्सिस बैंक सबसे कमजोर शेयरों में रहे। दूसरी ओर, टेक महिंद्रा, अडानी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स और एचसीएल टेक ने बढ़त के साथ कारोबार शुरू किया।

कमाई से चमके टाटा पावर और आयशर मोटर्स
टाटा पावर के शेयरों में 2% की उछाल दर्ज की गई, क्योंकि कंपनी ने Q4FY25 में कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट में सालाना 25% की वृद्धि करते हुए 1,306 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।

आयशर मोटर्स के शेयरों में भी 2% का उछाल देखा गया, क्योंकि कंपनी ने Q4FY25 में कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल 27% की बढ़ोतरी दर्ज की। कंपनी का मुनाफा 1,362 करोड़ रुपये रहा, जो बाजार के अनुमान 1,265 करोड़ रुपये से अधिक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here