शेयर बाजार में गिरावट: सेंसेक्स 788 अंक फिसला, निफ्टी में भी भारी गिरावट

मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का रुख देखने को मिला। भारत-पाकिस्तान में सीजफायर के बीच बढ़ते तनाव और अमेरिका-चीन व्यापार समझौतों के प्रभाव के कारण बाजार नकारात्मक रहा। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 497.5 अंक गिरकर 81,932.40 पर और निफ्टी 117.2 अंक गिरकर 24,807.50 पर पहुंचा।

रुपये में तेजी

अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता से उत्साहित होकर शुरुआती कारोबार में रुपया 74 पैसे मजबूत होकर 84.62 प्रति डॉलर पर आ गया।

सोमवार को बाजार में उछाल

पिछले सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी ने जबरदस्त उछाल दर्ज किया था। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार विवाद में नरमी के कारण बाजार में तेजी आई थी। दोनों देशों ने 90 दिनों के लिए पारस्परिक शुल्क कम करने का निर्णय लिया था।

बाजार में गिरावट का कारण

मुनाफावसूली और वैश्विक बाजार के दबाव के चलते मंगलवार को गिरावट देखी गई। बाद में सेंसेक्स 788.62 अंक गिरकर 81,641.28 पर और निफ्टी 209.90 अंक फिसलकर 24,714.80 पर आ गया।

लाभ-हानि में कंपनियां

सेंसेक्स में इंफोसिस, पावर ग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में गिरावट देखी गई। दूसरी ओर, सन फार्मा, बजाज फाइनेंस और टाटा स्टील के शेयरों में तेजी रही।

अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल

एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। जापान का निक्केई और शंघाई कंपोजिट में तेजी रही, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग लाल निशान पर रहा। अमेरिकी बाजारों में भी तेजी देखी गई, जहां नैस्डैक 4.35%, एसएंडपी 500 3.26% और डॉव जोन्स 2.81% उछला।

विशेषज्ञों की राय

जियोजित इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के वीके विजयकुमार ने कहा कि निफ्टी में तेजी का कारण शॉर्ट-कवरिंग और रिटेल खरीद थी, न कि संस्थागत निवेश। एफआईआई और डीआईआई की संयुक्त खरीद केवल 2,694 करोड़ रुपये थी।

क्या आगे रहेगा दबाव?

विशेषज्ञों का मानना है कि अगर अमेरिका-चीन के बीच व्यापार वार्ता सकारात्मक रहती है और भारत-पाकिस्तान में तनाव कम होता है, तो बाजार में सुधार संभव है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here