लोकसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म होते हैं आम आदमी पर महंगाई की मार पड़ी है. अभी सिर्फ एग्जिट पोल सामने आए हैं, जबकि असली नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे, जिसके बाद यह तय होगा कि केंद्र में किसकी सरकार बनेगी. लेकिन लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से एक दिन पहले ही जनता पर महंगाई का डबल अटैक हुआ है. दरअसल, अमूल दूध और टोल प्लाजा के रेट में इजाफा हुआ है, जिसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ने वाला है.
जहां एक तरफ अब हाईवे पर चलने वाले वाहन चालकों को सोमवार यानी आज से ज्यादा पेमेंट करना होगा. वहीं, दूध पर भी लोगों को अब 2 रुपए ज्यादा खर्च करने होंगे.
अमूल गोल्ड 66 रुपए लीटर
नई कीमत के मुताबिक अमूल गोल्ड 500 एमएल की कीमत 32 रुपए से बढ़कर 33 रुपए हो गई है. अमूल गोल्ड एक लीटर की कीमत 66 रुपए हो गई है. पहले इसकी कीमत 64 रुपए प्रति लीटर थी. इसी तरह अमूल ताजा 500 एमएल की कीमत 26 से बढ़कर 27 रुपए हो गई है. अमूल शक्ति 500 एमएल की कीमत 29 रुपए से बढ़कर 30 रुपए हो गई है. अमूल ताजा छोटे पाउच को छोड़कर सभी के दाम दो रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं.

हाइवे पर चलना होगा महंगा
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने देशभर में टोल दरों में औसतन पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी का फैसला लिया है. अब हाईवे पर चलने वाले वाहन चालकों को सोमवार यानी आज से अधिक पेमेंट करना होगा. NHAI ने सोमवार की रात 12 बजे से दो महीने से पेंडिंग पड़ी हुई टोल दरों को लागू कर दिया है. देश में आम चुनाव के चलते आचार संहिता लगने के कारण एक अप्रैल से लागू होने वाली यह बढ़ोतरी रोक दी गई थी. इस सालाना संशोधन में औसतन पांच प्रतिशत के दायरे में रहने की संभावना है.