कोलकाता। पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले और कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार की सेवानिवृत्ति से ठीक एक दिन पहले राज्य सरकार ने शुक्रवार देर रात पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर दिया। इस बदलाव के तहत कई वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं और राज्य को नया कार्यवाहक डीजीपी भी मिल गया है।
राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सुरक्षा निदेशक रहे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पीयूष पांडे को नया कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया है। वह राजीव कुमार की जगह यह जिम्मेदारी संभालेंगे, जो शनिवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। अस्थायी डीजीपी की नियुक्ति को लेकर लंबे समय से चल रही कानूनी और प्रशासनिक उलझनों के बीच सरकार ने विशेष आदेश जारी कर यह फैसला लिया।
राज्य सचिवालय से जारी अधिसूचना के अनुसार कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा को उनके पद से हटाया गया है और दक्षिण बंगाल के एडीजी सुप्रतीम सरकार को नया कोलकाता पुलिस आयुक्त बनाया गया है। वहीं मनोज वर्मा को मुख्यमंत्री का नया सुरक्षा निदेशक नियुक्त किया गया है।
कानून-व्यवस्था से जुड़े शीर्ष पदों पर भी अदला-बदली की गई है। राज्य पुलिस के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) जावेद शमीम को हटाकर एसटीएफ के एडीजी विनीत गोयल को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। बदले में जावेद शमीम अब राज्य की स्पेशल टास्क फोर्स के नए एडीजी होंगे।
चुनाव से पहले कोलकाता के आसपास के प्रमुख पुलिस कमिश्नरेट्स में भी व्यापक तबादले किए गए हैं। हावड़ा के पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार त्रिपाठी को बैरकपुर का नया सीपी बनाया गया है, जबकि प्रेसिडेंसी रेंज के डीआईजी आकाश मेघारिया को हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट की कमान सौंपी गई है।
इसी तरह बैरकपुर के सीपी मुरलीधर शर्मा को विधाननगर कमिश्नरेट भेजा गया है। विधाननगर के मौजूदा सीपी मुकेश को हटाकर मुर्शिदाबाद रेंज का आईजी नियुक्त किया गया है।
चंदननगर कमिश्नरेट में भी बदलाव हुआ है। लंबे समय से वहां तैनात अमित पी. ज्वालगी को हटाकर उन्हें बर्द्धमान रेंज का आईजी बनाया गया है, जबकि सुंदरबन जिले के एसपी कोटेश्वर राव को चंदननगर का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है।
सरकार का यह बड़ा प्रशासनिक कदम ऐसे समय लिया गया है जब राज्य चुनावी मोड में है और शीर्ष पुलिस पदों पर नई टीम के साथ कामकाज आगे बढ़ाया जाना है।