भारतीय मूल के उद्योगपति और हिंदुजा समूह के चेयरमैन गोपीचंद पी. हिंदुजा का बुधवार को लंदन के एक अस्पताल में निधन हो गया। 85 वर्षीय गोपीचंद लंबे समय से बीमार थे।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, हिंदुजा परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया कि गोपीचंद चार हिंदुजा भाइयों में सबसे बड़े थे और व्यापार जगत में उन्हें ‘जीपी हिंदुजा’ के नाम से जाना जाता था।
गोपीचंद हिंदुजा ने अपने बड़े भाई श्रीचंद हिंदुजा के निधन के बाद मई 2023 में समूह की कमान संभाली थी। उनके नेतृत्व में हिंदुजा ग्रुप ने वित्त, ऊर्जा, मोटर वाहन, आईटी, और स्वास्थ्य जैसे कई क्षेत्रों में वैश्विक स्तर पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई।
उनके परिवार में पत्नी सुनीता, दो बेटे संजय और धीरज, तथा एक बेटी रीता शामिल हैं। उद्योग जगत ने उनके निधन को एक युग का अंत बताया है, जिन्होंने भारतीय मूल के व्यवसायिक मूल्यों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित किया।