कमजोर मांग और असंतुष्ट निवेशकों से जूझ रही स्टारबक्स ने मंगलवार को बताया कि कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लक्ष्मण नरसिम्हन एक साल से अधिक समय तक नौकरी में रहने के बाद पद छोड़ रहे हैं।

समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के सिएटल स्थित कॉफी दिग्गज स्टारबक्स ने बताया है कि चिपोटल के अध्यक्ष और सीईओ ब्रायन निकोल 9 सितंबर को स्टारबक्स के अध्यक्ष और सीईओ का पद संभालेंगे। इस एलान के बाद मंगलवार को बाजार खुलने से पहले स्टारबक्स के शेयरों में 13% से अधिक का उछाल दिखा।

नरसिम्हन, जो लंबे समय तक पेप्सिको के सीईओ रहे और ब्रिटेन स्थित उपभोक्ता स्वास्थ्य कंपनी रेकिट के सीईओ के रूप में भी काम किया है, ने मार्च 2023 में स्टारबक्स सीईओ बने थे। उन्होंने लंबे समय तक स्टारबक्स के सीईओ रहे और अध्यक्ष एमेरिटस हॉवर्ड शुल्त्स का स्थान लिया था। कंपनी के अंतरिम सीईओ के रूप में सेवा करने के लिए उन्होंने 2022 में अपनी सेवानिवृत्ति को विराम दिया था। 

नरसिम्हन पर से निवेशकों का भरोसा जल्दी उठ गया क्योंकि बीते कुछ समय में कंपनी की बिक्री से जुड़े आंकड़े लगातार कमजोर हुए। इसके अलावे कंपनी को कई और चुनौतियों का भी सामना करना पड़ा। जिनमें चीन में कम लागत वाले प्रतियोगियों से प्रतिस्पर्धा और इस्राइल को किए गए कथित समर्थन के कारण मध्य पूर्व और अन्य जगहों पर कंपनी का बहिष्कार आदि शामिल है।

स्टारबक्स के निदेशक मंडल के अध्यक्ष मेलोडी हॉब्सन ने कहा कि निकोल ने 2018 में सीईओ बनने के बाद अपनी कार्यप्रणाली से चिपोटल को काफी हद तक बदल दिया है।