सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने दमदार शुरुआत की, जिसमें निफ्टी और सेंसेक्स दोनों में लगभग 3% की मजबूती देखने को मिली। खासतौर पर आईटी सेक्टर में खरीदारी का रुझान रहा, जिससे निफ्टी आईटी इंडेक्स करीब 3.5% ऊपर चढ़ गया।
हाल के हफ्तों में दबाव में रहे आईटी शेयरों में अब सुधार के संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजारों से मिल रहे पॉजिटिव ट्रेंड और सेक्टर-विशेष उम्मीदों के चलते आईटी कंपनियों में फिर से निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है। बाजार विशेषज्ञों की मानें तो यह समय लार्जकैप आईटी शेयरों पर नज़र रखने का है, क्योंकि इनमें बड़ी चाल की संभावना दिख रही है।
इन्हीं शेयरों में शामिल है टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), जिसने हाल ही में तकनीकी रूप से एक महत्वपूर्ण ब्रेकआउट दिखाया है। बीते कुछ सत्रों में यह शेयर सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था, लेकिन सोमवार को जोरदार वॉल्यूम के साथ इसने मजबूती दिखाई और 3400 रुपये के स्तर से ऊपर निकल गया।
तकनीकी विश्लेषण के मुताबिक, 3500 रुपये का स्तर TCS के लिए एक मजबूत अवरोध बन गया था, जहां पहले भी कीमतें रुकती रही थीं। लेकिन इस बार की तेज शुरुआत ने इस बाधा को पार कर दिया है, जिससे अब यह लेवल संभावित रूप से नए सपोर्ट के रूप में काम कर सकता है।
इसके साथ ही, डेली टाइमफ्रेम पर रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 60 के ऊपर पहुंच गया है, जो शेयर में बढ़ती मजबूती और आने वाले समय में और तेजी का संकेत दे रहा है।