बजट की पूर्व संध्या पर आज शाम मुख्यमंत्री निवास पर हुई भाजपा विधायक दल की बैठक को संबोधित करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। हमारी सरकार ने पिछले बजट में सभी विधानसभा क्षेत्रों के विकास के लिए विभिन्न घोषणाएं कीं और अल्प समय में ही उन घोषणाओं को धरातल पर शुरू करने का काम किया। आने वाले बजट में सरकार विकास की इसी कड़ी को आगे बढ़ाएगी। उन्होंने सभी विधायकों से कहा कि अपने क्षेत्र से संबंधित बजट घोषणाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें तथा आमजन तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विधायक सदन में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें ताकि जनहित के मुद्दों पर सरकार का पक्ष मजबूती से रखा जा सके। साथ ही इस दौरान राज्य सरकार की योजनाओं एवं विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए प्रभावी रूप से अपनी बात रखें
इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ‘सबका साथ-सबका विकास’ की भावना के साथ कार्य कर रही है और हमारी डबल इंजन की सरकार में केन्द्र सरकार का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग सहित मंत्रिपरिषद के सदस्य एवं विधायकगण उपस्थित रहे।