कई लोग जल्दी से पैसा, अच्छी इनकम के लालच में रहते हैं, लेकिन ऐसे लोगों की जासूसी, धोखाधड़ी और उनकी जीवन भर की कमाई लूटने की कई घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसी ही एक घटना पुणे में भी हुई है, जहां साइबर चोरों द्वारा दो लोगों से 41 लाख रुपए की ठगी करने की बात सामने आई है. घोरपड़े पेठ की एक महिला और पाषाण के एक व्यक्ति से साइबर चोरों द्वारा 41 लाख रुपए ठगे जाने की बात सामने आई है. इस संबंध में मुंढवा और बाणेर पुलिस थानों में मामला दर्ज किया गया है और साइबर पुलिस आगे की जांच कर जालसाजों की तलाश कर रही है.
जानकारी के अनुसार, घोरपड़े पेठ निवासी 37 वर्षीय महिला ने साइबर ठगी के संबंध में मुंढवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में महिला ने कहा कि चोरों ने यह कहकर विश्वास हासिल किया कि शेयर बाजार में अच्छा रिटर्न मिलता है. इसके बाद उन्होंने समय-समय पर महिला से पैसे लिए और उसे अपने बैंक खाते में कुल 23 लाख 50 हजार रुपए जमा करने के लिए मजबूर किया. हालांकि, काफी समय बीत जाने के बाद जब महिला ने उनसे पैसे वापस मांगे तो उन्होंने उसे पैसे नहीं दिए. यह घटना दिसंबर से जनवरी के बीच एक महीने के भीतर घटित हुई. धोखाधड़ी का अहसास होने पर महिला मुंधवा पुलिस थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई.
17 लाख 74 हजार रुपए की ठगी
एक अन्य घटना में साइबर चोरों ने पाषाण निवासी 44 वर्षीय व्यक्ति से 17 लाख 74 हजार रुपए की ठगी की. चोरों ने 17 सितंबर को उनके मोबाइल फोन पर एक लिंक भेजा और एक ऐप डाउनलोड करने को कहा. इससे यह संदेश गया कि शेयर बाजार में निवेश करने से अच्छा रिटर्न मिलेगा. इसके बाद चोरों ने उन्हें बदले में कुछ पैसे देकर उनका विश्वास जीत लिया. इसके बाद समय-समय पर कुल 17 लाख 74 हजार रुपए निवेश करा दिए. लेकिन ठगों ने उन्हें कोई पैसा वापस दिए बिना ही आर्थिक रूप से धोखा दिया. अंत में शिकायतकर्ता बाणेर पुलिस थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई. साइबर पुलिस इस मामले की आगे जांच कर रही है.
पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले
धोखाधड़ी का एक और मामला उजागर हुआ है. ऑनलाइन मैट्रिमोनियल साइट के जरिए युवतियों से धोखाधड़ी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. वह वैवाहिक साइटों के माध्यम से युवतियों से मिलता, उन्हें प्रेम जाल में फंसाता और फिर शादी का वादा कर उनका यौन शोषण करता. इतना ही नहीं, युवक युवती को ब्लैकमेल कर पैसे भी ऐंठता था. आरोपी कश्मीरी युवक को कालेपदल पुलिस ने मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार कर लिया.
चौंकाने वाली बात यह है कि जांच में पता चला है कि यह युवक पहले भी दिल्ली, फरीदाबाद, भोपाल और इंदौर में आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है. गिरफ्तार युवक की पहचान अमन प्रेमलाल वर्मा (उम्र 38, निवासी बिश्ना, जम्मू-कश्मीर) के रूप में हुई है.
साइबर ठगों ने युवती से ऐंठे थे 45 लाख
इस संबंध में एक युवती ने कालेपदल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. अमन वर्मा मूल रूप से जम्मू-कश्मीर के रहने वाला है. उसने फर्जी आईडी बनाकर एक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराया था. इस माध्यम से वह युवतियों को शादी का झांसा देकर फंसा रहा था. उसने हडपसर की एक युवती को शादी का झांसा देकर दोस्ती की. उसने युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाकर उसका यौन शोषण किया और ऑनलाइन उससे 45 लाख रुपए भी ऐंठ लिए. इसके बाद उसने बिना शादी किए युवती को धोखा दिया और भाग गया.
युवती द्वारा इस संबंध में शिकायत दर्ज कराने के बाद कालेपदल पुलिस ने मामला दर्ज किया. जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि वह मध्य प्रदेश के इंदौर आने वाला है. जांच टीम ने अमन को इंदौर क्षेत्र से हिरासत में लिया. अदालत ने उसे 10 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है.