रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने एप्पल के सीईओ टिम कुक से कहा कि वे भारत में iPhone के उत्पादन के लिए फैक्टरी न लगाएं। दरअसल, एप्पल कंपनी भारत में विभिन्न स्थानों पर iPhone निर्माण के लिए फैक्ट्रियां खोल रही है, जिससे ट्रंप नाखुश दिख रहे हैं। ट्रंप का कहना है कि अमेरिका में बिकने वाले 50 फीसदी iPhone भारत में बनते हैं, जो उन्हें स्वीकार नहीं है।

अमेरिका में प्रोडक्शन बढ़ाने का दबाव

डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं कि एप्पल भारत से अपना प्रोडक्शन हटाकर अमेरिका में शिफ्ट करे। रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रंप के अनुसार टिम कुक के साथ चर्चा के बाद अब एप्पल अमेरिका में उत्पादन बढ़ाने की योजना बना रही है। इसके लिए कंपनी 500 अरब डॉलर का निवेश कर सकती है, जिससे न केवल निवेश बढ़ेगा बल्कि अमेरिका में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। ट्रंप का मानना है कि एप्पल सहित अन्य बड़े ब्रांड भी अमेरिका में निवेश करें ताकि नौकरियां बढ़ सकें।

क्या भारत को चुनौती दे रहे ट्रंप?

वर्तमान में एप्पल भारत में iPhone उत्पादन के लिए टाटा और फॉक्सकॉन के साथ मिलकर फोन तैयार कर रही है। ये 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत अमेरिका भेजे जा रहे हैं। ऐसे में ट्रंप का यह बयान भारत के लिए चुनौती बन सकता है।

भारत-अमेरिका टैरिफ डील

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने बताया कि भारत ने अमेरिका को जीरो टैरिफ डील की पेशकश की है। भारत ने ट्रेड के लिए किसी भी तरह का शुल्क न लेने का आश्वासन दिया है। ट्रंप की इस प्रतिक्रिया से भारत-अमेरिका व्यापारिक संबंधों पर असर पड़ने की संभावना है।