रिकॉर्ड बढ़त गंवा हरे निशान पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 165 अंक चढ़ा

हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार रिकॉर्ड बढ़त के बाद फिसलकर बंद हुआ। गुरुवार को सेंसेक्स 164.99 (0.25%) अंकों की गिरावट के बाद 65,558.89 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 29.45 (0.15%) अंकों की गिरावट के साथ 19,413.75 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। हालांकि बंद होने से पहले बाजार पहली बार 66000 के पार पहुंचने में सफल रहा और इसमें 670 अंकों की बढ़त दिखी। इस दौरान निफ्टी भी ़19500 के लेवल को पार कर अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचा। अमेरिका में महंगाई के राहत भरे आंकड़ों के कारण बाजार को बढ़त हासिल करने में मदद मिली।

एचडीएफसी लिमिटेड के शेयरों में बंद हुआ कारोबार

गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार के लिए एचडीएफसी लिमिटेड के शेयर इतिहास का हिस्सा हो गए। एचडीएफसी बैंक से मर्जर के बाद अब बाजार में एचडीएफसी बैंक नाम से ही शेयरों की ट्रेडिंग होगी। निफ्टी में एचडीएफसी बैंक के शेयरों की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा (14 प्रतिशत) से अधिक होगी। गुरुवार को एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 1.4% का उछाल देखा गया। वहीं जोमैटो और पीपी फिनटेक के शेयर अपने 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर (52-Week High) पर पहुंचे।

आईटी क्षेत्र के शेयरों में दिखी मजबूत खरीदारी

दूसरी ओर पहली तिमाही में अपेक्षा के अनुरुप परिणाम नहीं रहने के बावजूद आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टीसीएस के शेयरों में 3 प्रतिशत से अधिक की बढ़त दिखी। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी आईटी में सबसे अधिक 2.3 प्रतिशत से अधिक की बढ़त दर्ज की गई। इसके घटकों टीसीएस, इंफोसिस और कोफोर्ज के शेयर तीन-तीन प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे।

गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल

हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर

विप्रो ने जारी किए पहली तिमाही के आंकड़े, मुनाफा 12% प्रतिशत बढ़ा

गुरुवार को टेक कंपनी विप्रो ने अपनी पहली तिमाही के आंकड़े जारी किए। कंपनी के अनुसार के सालाना मुनाफे में 12 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और यह 2870 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पहली तिमाही में कंपनी का राजस्व 6% बढ़कर 22,831 करोड़ रुपये हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here