अमेरिका और एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को लगातार पांचवें सत्र में हरे निशान में खुले। हालांकि शुरुआती तेजी के बाद बाजार ऊपरी स्तरों पर टिक नहीं पाया और उतार-चढ़ाव के बीच कमजोरी दर्ज की गई।
सत्र की शुरुआत में बीएसई सेंसेक्स 160 अंक या 0.19% टूटकर 82,284 पर खुला, जबकि निफ्टी 50 मामूली 5 अंक या 0.02% फिसलकर 25,097 पर पहुंचा।
कंपनीगत प्रदर्शन में मिला-जुला रुख
सेंसेक्स के घटकों में इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंफोसिस और एनटीपीसी हरे निशान में खुले। वहीं, आयशर मोटर्स, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और बजाज फिनसर्व में कमजोरी देखी गई।
वैश्विक बाजारों से मिला सहारा
एमएससीआई एशिया एक्स-जापान इंडेक्स में 0.5% की बढ़त के साथ अधिकांश एशियाई बाजार मजबूती के साथ खुले। वहीं, अमेरिका में शेयर बाजार सोमवार रात को सकारात्मक बंद हुए। डॉलर में गिरावट भी देखी गई क्योंकि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार विवाद सुलझाने के लिए लंदन में बातचीत शुरू हुई है, जिसने वर्ष भर वैश्विक बाजारों पर असर डाला है।
स्टॉक्स और सेक्टर्स का प्रदर्शन
प्रीमियर एनर्जीज के शेयरों में लगभग 4% की तेजी आई। रिपोर्ट्स के अनुसार, साउथ एशिया ग्रोथ फंड II होल्डिंग्स ने कंपनी की लगभग 5.5% हिस्सेदारी ब्लॉक डील के माध्यम से बेची है।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी बैंक और फाइनेंशियल सर्विसेज में क्रमशः 0.3% और 0.5% की गिरावट आई। दूसरी ओर, ऑटो, आईटी, मीडिया, मेटल और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.1% तक की तेजी दर्ज की गई। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में क्रमशः 0.2% और 0.3% की बढ़त देखी गई।