मुंबई। लगातार तीन सत्रों की कमजोरी झेलने के बाद सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में नई ऊर्जा दिखी। आईटी व वित्तीय कंपनियों में हुई तगड़ी खरीदारी और वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेतों ने सेंसेक्स और निफ्टी दोनों को मजबूती दी।
सप्ताह की शुरुआत में बीएसई सेंसेक्स 319.07 अंक (0.38%) बढ़कर 83,535.35 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह एक समय 538 अंक तक उछलकर 83,754.49 के उच्च स्तर पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 82.05 अंक (0.32%) की बढ़त के साथ 25,574.35 पर बंद हुआ। दिन में यह 161 अंक चढ़कर 25,653.45 तक गया था।
इन शेयरों में दिखी बढ़त, कई दिग्गजों में कमजोरी
आईटी और कैपिटल गुड्स शेयर बाजार की तेजी के प्रमुख कारण रहे। इंफोसिस, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, टीसीएस, भारती एयरटेल, टाइटन, बजाज फिनसर्व, रिलायंस और एलएंडटी सेंसेक्स के शीर्ष लाभार्थियों में शामिल रहे।
हालांकि, ट्रेंट, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, एसबीआई, अदाणी पोर्ट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एनटीपीसी के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
विशेषज्ञों ने बताई तेजी की वजह
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के शोध प्रमुख विनोद नायर के अनुसार, अमेरिका में शटडाउन पर समाधान की दिशा में प्रगति और दूसरी तिमाही के बेहतर प्रदर्शन ने विदेशी निवेशकों की धारणा मजबूत की है। अमेरिकी ट्रेज़री यील्ड में सुधार और सरकार के कामकाज के फिर शुरू होने की उम्मीदों ने जोखिम लेने का माहौल बनाया है।
उन्होंने यह भी कहा कि घरेलू अर्थव्यवस्था के मजबूत संकेतकों के कारण वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही में कंपनियों की आय वृद्धि को लेकर निवेशकों की उम्मीदें बढ़ रही हैं। इससे बाजार को मूल्यांकन के स्तर पर सहारा मिलने और तरलता बढ़ने की संभावना है।
एशियाई और यूरोपीय बाजारों में भी बढ़त
एशिया के प्रमुख शेयर बाजारों ने भी मजबूती दिखाई। कोस्पी 3.02%, हैंगसेंग 1.55%, निक्केई 1.33% और शंघाई कंपोजिट 0.53% बढ़त के साथ बंद हुए। यूरोप में भी बाजार हरे निशान में रहे। शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों ने भी दम दिखाया था। आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को एफआईआई ने 4,581.34 करोड़ रुपये और डीआईआई ने 6,674.77 करोड़ रुपये की खरीदारी की।
अमेरिका में शटडाउन संकट कम होने से विश्व बाजारों को राहत
अमेरिकी सीनेट द्वारा सरकारी शटडाउन समाप्त करने की दिशा में आगे बढ़ने के बाद वैश्विक बाजारों में तेजी लौटी। रविवार देर रात सीनेट ने वित्तपोषण विधेयक को आगे बढ़ाने के लिए वोटिंग की प्रक्रिया शुरू की, जिससे निवेशकों में राहत की भावना दिखी। उम्मीद है कि स्वास्थ्य सेवा कर क्रेडिट को बढ़ाने पर भी जल्द मतदान हो सकता है।
इन सकारात्मक संकेतों का प्रभाव वैश्विक सूचकांकों में दिखा। जर्मनी का डीएएक्स 1.4%, पेरिस का CAC 40 0.9% और ब्रिटेन का FTSE 100 0.5% बढ़कर बंद हुआ। टेक्नोलॉजी और एआई से जुड़ी कंपनियों में आई तेजी ने इस उछाल को और मजबूत किया।