सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत दबाव के साथ हुई। शुरुआती सत्र में बिकवाली के चलते प्रमुख सूचकांक नुकसान में नजर आए। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स करीब 228 अंकों की गिरावट के साथ 83,347 के स्तर पर कारोबार करता दिखा, जो लगभग 0.27 प्रतिशत की कमजोरी को दर्शाता है।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी लाल निशान में खुला। शुरुआती कारोबार में यह करीब 62 अंक फिसलकर 25,621 के आसपास पहुंच गया, जिसमें करीब 0.24 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।