दादरी। नेशनल हाईवे 334बी पर सोमवार सुबह लगभग छह बजे भैरवी गांव के पास दो ट्रालों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों वाहन काफी हद तक क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के करीब एक घंटे बाद बाढड़ा की ओर जा रही वैगन-आर कार भी पहले से क्षतिग्रस्त ट्राले से टकरा गई। कार में सवार दो लोगों को गंभीर चोटें आई, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और स्थानीय लोगों के मुताबिक, घने कोहरे के कारण हादसा हुआ।
घटना का क्रम
सूत्रों के अनुसार, सोमवार सुबह करीब छह बजे एक ट्राला क्रशर जोन से निर्माण सामग्री लेकर दादरी की ओर जा रहा था। वहीं, दूसरा ट्राला जिसमें सीमेंट के ब्लॉक्स लदे थे, दादरी से बाढड़ा की तरफ जा रहा था। भैरवी गांव के पेट्रोल पंप के पास ये दोनों वाहन आपस में टकरा गए, जिससे भारी क्षति हुई।
करीब एक घंटे बाद, बाढड़ा की ओर से आ रही वैगन-आर कार को कोहरे की वजह से सड़क पर खड़े ट्राले दिखाई नहीं दिए और कार टकरा गई। इस टक्कर में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए।
पुलिस ने किया मामला दर्ज और जांच शुरू
हादसे की सूचना मिलने पर दादरी सदर थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने हादसे में शामिल वाहनों की स्थिति का मुआयना किया और मामले के सबूत इकट्ठा किए।