असंध। जिले के बीडीपीओ कार्यालय वाली गली में सोमवार सुबह एक बुजुर्ग दंपती के हाथ-पांव बंधे शव मकान के अंदर मिले। मृतकों की पहचान 80 वर्षीय हरिसिंह और 75 वर्षीय लीला के रूप में हुई है। दोनों पति-पत्नी एक ही मकान में रहते थे, जबकि उनका छोटा बेटा पास के मकान में रहता है।

सुबह उनके पोते रोहित ने जब मकान का रुख किया तो उन्होंने दंपती को मृत पाया। बाहर मुख्य गेट की कुंडी बंद थी और अंदर सामान बिखरा हुआ था। रोहित ने पास के मकान से चाचा को बुलाया और दोनों ने कमरे के अंदर देखा कि हरिसिंह और लीला का शरीर अकड़ा हुआ था और हाथ-पांव बंधे हुए थे। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने घटनास्थल पर किया मुआयना

असंध थाना पुलिस की टीम और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में मामला लूटपाट के बाद हत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन हर एंगल से जांच जारी है।

पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। असंध थाना प्रभारी नसीब सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज़ कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का खुलासा होगा और यह तय किया जा सकेगा कि यह हत्या है या अन्य कारणों से हुई मृत्यु।

स्थानीय लोगों और परिवार की प्रतिक्रिया

स्थानीय लोगों के अनुसार हरिसिंह नंबरदार थे और उनका समाज में सम्मान था। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार और पड़ोसी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।