शेयर बाजार में इन दिनों हलचल तेज़ है। भले ही सोमवार को सेंसेक्स में हल्की गिरावट दर्ज की गई, लेकिन कुछ शेयर ऐसे भी हैं जो लगातार नई ऊंचाइयां छू रहे हैं। ऐसे ही एक मल्टीबैगर स्टॉक ने निवेशकों को अप्रत्याशित रिटर्न देकर सबको चौंका दिया है। यह शेयर है ओमांश इंटरप्राइजेज लिमिटेड, जो कभी मात्र 50 पैसे में उपलब्ध था और अब ₹46 से अधिक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

लगातार अपर सर्किट पर शेयर, निवेशकों की हुई चांदी

सोमवार को ओमांश इंटरप्राइजेज का शेयर 2% की बढ़त के साथ ₹46.06 पर बंद हुआ, जो इसका 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर है। पिछले 5 कारोबारी सत्रों में यह लगभग 8% चढ़ चुका है, वहीं एक महीने में इसने 40% से अधिक का रिटर्न दिया है।

साल 2025 में 10 गुना रिटर्न

1 जनवरी 2025 को इस शेयर की कीमत ₹4.28 थी। इसके बाद से इसमें लगातार तेजी बनी रही और अब तक यह करीब 976% की वृद्धि दर्ज कर चुका है। यानी यदि किसी निवेशक ने साल की शुरुआत में इसमें ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो अब यह राशि ₹10.76 लाख हो चुकी होती।

12 महीनों में दिया 4372% का रिटर्न

पिछले एक साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो यह शेयर निवेशकों को 4372% का रिटर्न दे चुका है। ऐसे में यदि पिछले साल किसी ने ₹1 लाख निवेश किया होता, तो वह अब ₹44.72 लाख में तब्दील हो चुका होता।

25 महीनों में ₹1 लाख बना ₹1 करोड़

इस शेयर की असली छलांग जून 2023 में शुरू हुई, जब इसकी कीमत महज ₹0.46 थी। तब से अब तक यह करीब 9910% बढ़ चुका है। यानी ₹1 लाख का निवेश अब ₹1 करोड़ से अधिक हो चुका है। यह प्रदर्शन इसे हाल के सबसे तेज़ी से बढ़ने वाले स्मॉल कैप शेयरों में शामिल करता है।

कंपनी का परिचय

ओमांश इंटरप्राइजेज लिमिटेड एक स्मॉल कैप कंपनी है, जिसकी स्थापना 1974 में हुई थी। यह मेटल-फेरस सेक्टर में कार्यरत है और भारत में लौह धातुओं के व्यापार एवं वितरण का कार्य करती है। इसका बिजनेस मॉडल बी2बी (बिजनेस-टू-बिजनेस) आधारित है, जिसमें यह स्टील और एल्यूमिनियम जैसी धातुओं की आपूर्ति करती है। कंपनी की रणनीतिक योजनाओं और कारोबार विस्तार के चलते इसमें निवेशकों की रुचि लगातार बनी हुई है।