पेटीएम की तिमाही रिपोर्ट: कंपनी ने दर्ज किया 540 करोड़ रुपये का नेट लॉस

पेटीएम की संचालन कंपनी One 97 Communications Ltd ने मंगलवार को अपनी तिमाही रिपोर्ट जारी की। इस दौरान शेयर बाजार में पेटीएम के शेयर में पहले से गिरावट देखने को मिली, और यह 5.72% गिरकर 816.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप अब 52.01 करोड़ रुपये है।

कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2025 की चौथी तिमाही (Q4FY25) में 540 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट लॉस दर्ज किया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह आंकड़ा 550 करोड़ रुपये था। कंपनी का कहना है कि यह घाटा पैरेंट कंपनी के मालिकों के कारण हुआ।

कंपनी ने बताया कि असाधारण मदों को छोड़कर, उसका PAT अब ब्रेकईवन के करीब है। समीक्षाधीन तिमाही में नेट लॉस 23 करोड़ रुपये रहा। Q4FY25 के लिए असाधारण मदों में 522 करोड़ रुपये का खर्च हुआ, जिसमें ESOP व्यय में तेजी लाने के लिए 492 करोड़ रुपये और अन्य हानियों के लिए 30 करोड़ रुपये शामिल हैं।

मार्च तिमाही में कंपनी के परिचालन से प्राप्त राजस्व 1,912 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 2,267 करोड़ रुपये से 16% कम था। इसके अलावा, Q3FY25 में दर्ज किए गए 208 करोड़ रुपये से भी यह घाटा बढ़ा।

वित्त वर्ष 2025 की जनवरी-मार्च तिमाही में राजस्व में सुधार देखा गया, और अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 1,828 करोड़ रुपये का राजस्व था, जो लगभग 5% की वृद्धि दर्शाता है।

मुख्य वित्तीय आंकड़े:

  • परिचालन राजस्व तिमाही दर तिमाही 5% बढ़कर 1,911 करोड़ रुपये रहा।
  • योगदान लाभ 12% बढ़कर 1,071 करोड़ रुपये रहा, जबकि योगदान मार्जिन 56% था।
  • पेटीएम की ईबीआईटीडीए (इंट्रेस्ट, टैक्स, डेप्रिसिएशन और अमोटाइज़ेशन से पहले की कमाई) 81 करोड़ रुपये रही, जो पिछले तिमाही से 121 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्शाता है।
  • यूपीआई एक्वायरिंग इंसेंटिव्स 70 करोड़ रुपये और कैश बैलेंस 12,809 करोड़ रुपये रहा।
  • पेटीएम का शुद्ध भुगतान मार्जिन यूपीआई इंसेंटिव्स सहित 578 करोड़ रुपये रहा, और यूपीआई इंसेंटिव्स को छोड़कर यह 508 करोड़ रुपये था, जो तिमाही दर तिमाही 4% बढ़ा।

पेटीएम के डेली चार्ट का विश्लेषण:
One 97 Communications Ltd के डेली चार्ट पर देखा गया कि मंगलवार को एक डीप रेड कैंडल बनी है, जिसने स्टॉक के 850 रुपये के सपोर्ट लेवल को बड़ी वॉल्यूम के साथ तोड़ दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here