पेट्रोल और डीजल की कीमतों से परेशान लोगों का आज फिर झटका लगा है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज फिर इजाफा किया है। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 25 पैसे प्रति लीटर और डीजल 30 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। कीमतों में आई इस उछाल के बाद शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल 102.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.47 रुपये प्रति लीटर बिका रहा है। आइए जानते हैं अन्य शहरों का हाल - 

पेट्रोल-डीजल के आज के रेट्स

शहर का नामपेट्रोलडीजल
दिल्ली102.1490.47
मुंबई108.1998.16
चेन्नई99.8095.02
कोलकाता102.7793.57
लखनऊ99.2490.89
पटना 104.9496.75
रांची96.9595.52
भोपाल110.6399.41
जयपुर109.1499.77
रायपुर100.1097.82
देहरादून98.4291.30