पीएम मोदी के संबोधन से सरकारी कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त उछाल

ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मई को राष्ट्र को संबोधित किया। उन्होंने ऑपरेशन के दौरान सेना के साहस और पाकिस्तान पर किए जवाबी हमले की सराहना की। पीएम मोदी ने मेड इन इंडिया के तहत बने सैन्य उपकरणों की भी प्रशंसा की। उनके संबोधन के बाद आज डिफेंस सेक्टर के स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। BEL, HAL और अन्य डिफेंस कंपनियों के शेयरों में 10% तक की उछाल आई है।

डिफेंस स्टॉक्स में उछाल

जहां सेंसेक्स में 1000 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई, वहीं पीएम मोदी के संबोधन के बाद डिफेंस स्टॉक्स ने तेजी पकड़ी। Bharat Dynamics Ltd के शेयर में 10.40% की बढ़त दर्ज हुई और यह 1733 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।

BEL और HAL में तेजी

बाजार में गिरावट के बावजूद डिफेंस कंपनियों के शेयर चमक रहे हैं। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयर में 4.40% की तेजी आई, और यह 337 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं, हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयरों में भी 4.45% की बढ़त देखी गई, जो 200 रुपये के उच्चतम स्तर के साथ ट्रेड कर रहे हैं।

कोचिन शिपयार्ड के शेयर भी बढ़े

डिफेंस स्टॉक्स में कोचिन शिपयार्ड लिमिटेड भी पीछे नहीं रहा। इसके शेयर में 3.59% की तेजी आई और यह 1575.60 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से डिफेंस सेक्टर में सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here