भारतीय रिजर्व बैंक का बैंकों को निर्देश, अक्तूबर तक अपनाएं ‘.bank.in’ डोमेन

भारतीय रिजर्व बैंक ने मंगलवार को बैंकों को निर्देश दिया कि वे अपने मौजूदा डोमेन को ‘.bank.in’ डोमेन में स्थानांतरित करना शुरू करें और इस साल 31 अक्तूबर तक यह प्रक्रिया पूरी करें। इसका उद्देश्य डिजिटल भुगतान में धोखाधड़ी की बढ़ती घटनाओं से निपटना है।

डिजिटल भुगतान में धोखाधड़ी के मद्देनजर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने भारतीय बैंकों के लिए ‘.bank.in’ विशेष इंटरनेट डोमेन शुरू करने का निर्णय लिया है।

इस पहल का उद्देश्य साइबर सुरक्षा खतरों और फ़िशिंग जैसी दुर्भावनापूर्ण गतिविधियों को कम करना; तथा सुरक्षित वित्तीय सेवाओं को सुव्यवस्थित करना है, जिससे डिजिटल बैंकिंग और भुगतान सेवाओं में विश्वास बढ़े।

एक बयान में कहा गया है, “अब बैंकिंग प्रौद्योगिकी विकास एवं अनुसंधान संस्थान (आईडीआरबीटी) के माध्यम से बैंकों के लिए ‘.bank.in’ डोमेन को चालू करने का निर्णय लिया गया है, जिसे इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) के तत्वावधान में भारतीय राष्ट्रीय इंटरनेट एक्सचेंज (एनआईएक्सआई) द्वारा इस डोमेन के लिए विशेष रजिस्ट्रार के रूप में कार्य करने के लिए अधिकृत किया गया है।”

पंजीकरण प्रक्रिया आरंभ करने के लिए बैंक आईडीआरबीटी से sahyog@idrbt.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।

आईडीआरबीटी बैंकों को आवेदन प्रक्रिया और नए डोमेन में स्थानांतरण से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर मार्गदर्शन करेगा।

आरबीआई ने कहा कि सभी बैंकों को सलाह दी गई है कि वे अपने मौजूदा डोमेन को ‘.bank.in’ डोमेन में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करें और किसी भी स्थिति में 31 अक्टूबर, 2025 से पहले यह प्रक्रिया पूरी न करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here