बरगंडी प्राइवेट और हुरुन इंडिया 500 की ताजा सूची के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) लगातार चौथे साल भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है। इस मामले में मुकेश अंबानी की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और एचडीएफसी बैंक से आगे है।
2024 बरगंडी प्राइवेट हुरुन इंडिया 500 रिपोर्ट में रिलायंस का मूल्यांकन 17.5 लाख करोड़ रुपये आंका गया है। टीसीएस 16.1 लाख करोड़ रुपये के मूल्यांकन के साथ दूसरे स्थान पर है और एचडीएफसी बैंक 14.2 लाख करोड़ रुपये के साथ तीसरे स्थान पर है।
रिलायंस का मूल्यांकन सालभर में 12% का इजाफा
रिलायंस का मूल्य एक साल में 12% बढ़ा, जबकि टीसीएस के मूल्यांकन में 30% और एचडीएफसी बैंक के मूल्यांकन में 26% का इजाफा हुआ है। मूल्यांकन बढ़ने के मामले में मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज सबसे आगे रहा जिसका मूल्य एक साल में 297% बढ़ा। इनॉक्स विंड और जेप्टो के मूल्यांकन भी लगभग तीन गुना बढ़ गया।
भारती एयरटेल ने दो पायदान की छलांग लगाकर पहली बार शीर्ष पांच में जगह बनाई। कंपनी का मूल्य 75% बढ़कर 9.74 लाख करोड़ रुपये हो गया। इस बीच, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) शीर्ष 10 मूल्यांकन वाली कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो गया है। इसका मूल्य करीब 4.7 लाख करोड़ रुपये है। गैर-सूचीबद्ध कंपनियों में, एनएसई, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, जोहो, जेरोधा, मेघा इंजीनियरिंग, पारले प्रोडक्ट्स, इंटास फार्मा, ड्रीम 11, रेजरपे और अमलगमेशन शीर्ष पर हैं।
500 कंपनियों का कुल मूल्य मूल्यांकन 324 लाख करोड़ रुपये
2024 बरगंडी प्राइवेट हुरुन इंडिया 500 कंपनियों का कुल मूल्य 324 लाख करोड़ रुपये (लगभग 3.8 ट्रिलियन डॉलर) है। यह भारत के सकल घरेलू उत्पाद और यहां तक कि यूएई, इंडोनेशिया और स्पेन की संयुक्त अर्थव्यवस्थाओं से भी अधिक है।
शीर्ष 10 कंपनियों का संयुक्त मूल्य सऊदी अरब के सकल घरेलू उत्पाद से भी अधिक है। इन कंपनियों ने शेयर बाजार से भी बेहतर प्रदर्शन किया है, बीएसई सेंसेक्स में 27% और निफ्टी 50 में 30% की बढ़ोतरी हुई है, जबकि इन फर्मों की औसत वृद्धि 40% रही है।
भारत की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियां
- रिलायंस इंडस्ट्रीज: 17,52,650 करोड़ रुपये
- टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस): 16,10,800 करोड़ रुपये
- एचडीएफसी बैंक: 14,22,570 करोड़ रुपये
- भारती एयरटेल: 9,74,470 करोड़ रुपये
- आईसीआईसीआई बैंक: 9,30,720 करोड़ रुपये
- इंफोसिस: 7,99,400 करोड़ रुपये
- आईटीसी: 5,80,670 करोड़ रुपये
- लार्सन एंड टुब्रो: 5,42,770 करोड़ रुपये
- एचसीएल टेक्नोलॉजीज: 5,18,170 करोड़ रुपये
- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई): 4,70,250 करोड़ रुपये