अगर आप या आपके माता-पिता रिटायरमेंट के बाद सुरक्षित और तय आय का स्रोत चाहते हैं, तो डाकघर की सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) एक विश्वसनीय विकल्प हो सकती है। यह योजना उन लोगों के लिए उपयोगी है जो रिटायरमेंट के बाद नियमित और जोखिममुक्त रिटर्न की तलाश में हैं।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष योजना
यह योजना विशेष रूप से 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए तैयार की गई है। हालांकि, सरकारी कर्मचारियों को यदि 55 से 60 वर्ष की उम्र में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) मिलती है, तो वे भी इसमें निवेश कर सकते हैं। वहीं, रक्षा क्षेत्र से सेवानिवृत्त हुए व्यक्ति 50 वर्ष की उम्र के बाद इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
सरकार की गारंटी और आकर्षक ब्याज दर
SCSS पर वर्तमान में 8.2% सालाना ब्याज मिल रहा है, जो कि कई बैंकों की सावधि जमा योजनाओं की तुलना में अधिक है। इस योजना में सरकार की गारंटी के चलते निवेश पूरी तरह सुरक्षित रहता है। निवेशक आयकर अधिनियम की धारा 80C के अंतर्गत ₹1.5 लाख तक की कर छूट का लाभ भी उठा सकते हैं। हालांकि, ब्याज की राशि कर योग्य होती है।
कैसे मिलेगी हर महीने तय आय
यदि कोई निवेशक इस योजना में एकमुश्त ₹30 लाख का निवेश करता है, तो उसे सालाना ₹2.46 लाख का ब्याज मिलेगा। इसका अर्थ है कि प्रतिमाह लगभग ₹20,500 की तय आय सिर्फ ब्याज के रूप में प्राप्त हो सकती है। इससे रिटायरमेंट के बाद भी जरूरी खर्चों का प्रबंधन आसानी से किया जा सकता है।
न्यूनतम और अधिकतम निवेश सीमा
इस योजना में कम से कम ₹1,000 और अधिकतम ₹30 लाख (एकल या संयुक्त खाता) तक निवेश किया जा सकता है। इसकी परिपक्वता अवधि 5 वर्ष की है, जिसे आवश्यकता पड़ने पर 3 वर्षों के लिए और बढ़ाया जा सकता है।